Delhi News: सरकारी स्कूल शिक्षक संघ ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी, लंबे समय से महंगाई भत्ते का कर रहे हैं इंतजार
स्कूल शिक्षक संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का समर्थन करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजरी देने में अभूतपूर्व देरी हुई है। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2023 से डीए की दरों को 42 प्रतिशत से संशोधित कर 46 प्रतिशत कर दिया है।
By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:03 PM (IST)
पीटीआई नई दिल्ली। स्कूल शिक्षक संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। संघ ने पत्र लिखकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का समर्थन करने का अनुरोध किया है। बता दें कि कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं।
महंगाई भत्ते में देरी पर नाराजगी
स्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि सभी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। पत्र के माध्यम से कहा कि दिल्ली सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार के संशोधित डीए आदेश का समर्थन नहीं किया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सरकारी स्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजरी देने में अभूतपूर्व देरी हुई है।
संशोधित करके किया गया 46 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से डीए की दरों को 42 प्रतिशत से संशोधित कर 46 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटीए ने आगे कहा कि डीए बढ़ोतरी में देरी से शिक्षण समुदाय को वित्तीय नुकसान हो रहा है। जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा कि इस देरी से शिक्षण समुदाय और दिल्ली के सभी सरकारी कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान हो रहा है।ऐसे में स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा पारित आदेश के शीघ्र समर्थन की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि हम एलजी से इस मुद्दे पर गौर करने और सक्षम प्राधिकारी को उचित निर्देश जारी करके आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का आग्रह करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।