श्याम मीरा सिंह के खिलाफ HC पहुंचे गुरमीत राम रहीम, यूट्यूबर को दिल्ली हाईकोर्ट से नोटिस जारी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया है। राम रहीम ने श्याम मीरा सिंह द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को हटाने का निर्देश देने की मांग की है। इससे पहले राम रहीम ने श्याम सिंह से इसे हटाने की मांग की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया है। गुरमीत राम रहीम ने श्याम मीरा सिंह द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को हटाने का निर्देश देने की मांग की है।
जस्टिस शैलेंद्र कौर ने राम रहीम की याचिका पर यह नोटिस जारी किया है और शनिवार को अगली सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध किया है। याचिका में मीरा सिंह को अपलोड वीडियो हटाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि यूट्यूब पर एक वीडियो डाला गया है जिसका शीर्षक है- कैसे राम रहीम ने अपने फॉलोअर्स को मूर्ख बनाया।
ये भी पढ़ें- राघव चड्ढा की सदस्यता तो बच गई लेकिन धनखड़ ने दे दिया एक और झटका, केजरीवाल की इच्छा भी रह गई अधूरी
पत्रकार ने वीडियो हटाने से किया इनकार
यह वीडियो 17 दिसंबर का है। रहीम के वकील ने बताया कि हाई कोर्ट जाने से पहले श्याम मीरा सिंह को एक कानूनी नोटिस भी दिया गया था। वकील ने आगे कहा कि इसके बावजूद उसने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया। वकील ने कहा कि अपलोड वीडियो उनकी छवि को खराब करनेवाला और अपमानजनक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।