Move to Jagran APP

IP University: क्या हैं ईस्ट दिल्ली कैंपस की खासियतें, पाठ्यक्रम से लेकर इको-फ्रेंडली कैंपस तक; जानें सबकुछ

Guru Gobind Singh Indraprastha University आइए जानते हैं दिल्ली में राजनीतिक अखाड़े का केंद्र बने इस यूनिवर्सिटी की क्या खासियतें हैं। यह यूनिवर्सिटी कितनी लागत में बनी यहां किन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी और यहां और कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी....

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Thu, 08 Jun 2023 02:10 PM (IST)
Hero Image
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का हुआ उद्घाटन। जागरण
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तमाम राजनीतिक उठापटक बीच गुरुवार दिन में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprastha University) के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन हो गया। हालांकि इस दौरान यह देखना दिलचस्प रहा कि कैंपस तो एक ही था लेकिन उसका शुभारंभ दो लोगों ने सीएम केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने मिलकर किया।

इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट एलजी विनय कुमार सक्सेना थे, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल और विशेष अतिथि शिक्षा मंत्री आतिशी थीं। इस दौरान भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

आइए जानते हैं दिल्ली में राजनीतिक अखाड़े का केंद्र बने इस यूनिवर्सिटी की क्या खासियतें हैं। यह यूनिवर्सिटी कितनी लागत में बनी, यहां किन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी और यहां और कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी....

388 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बना कैंपस

इसे लेकर कल बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने पत्रकार वार्ता में बताया था कि 388 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बने आईपी के पूर्वी कैंपस में 2400 विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों की होगी पढ़ाई

इसमें रोबोटिक्स, आटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए बीटेक इन रोबोटिक्स एंड आटोमेशन, बीटेक इन एआइ एवं डेटा साइंस, बीटेक इन एआई व मशीन लर्निंग और बेचलर इन डिजाइन जैसे कोर्स पढ़ाए जाएंगे।

कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लॉक

उन्होंने बताया था कि कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लॉक और सात मंजिला एक मुख्य अकादमिक ब्लॉक है, जहां केंद्रीय पुस्तकालय, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, कक्षाएं, शानदार आडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हाल और रेजिडेंशियल आवासीय कांप्लेक्स हैं। स्पोर्ट्स हाल के साथ दो टेनिस कोर्ट और एक फुटबाल फील्ड भी बनाया जा रहा है।

अपने लिए खुद बिजली पैदा करेगा कैंपस

इस हाइटेक परिसर का निर्माण पांच स्टार रेटिंग के मानकों के साथ किया गया है। ये शून्य ऊर्जा खपत वाला कैंपस है। मुख्य अकादमिक ब्लॉक के छत में सोलर पैनल लगाए गए हैं। यहां बिजली की खपत कम होगी, साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा।

इस इको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी का उपचार समाधान करके बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।