Delhi AIIMS: आधे डॉक्टर इस माह के चौथे सप्ताह से रहेंगे अवकाश पर, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी
दिल्ली एम्स में इस माह के चौथे सप्ताह से सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी। इस वजह से एम्स में फैकल्टी स्तर के आधे (50 प्रतिशत) डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान एम्स में रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। वहीं फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की मौजूदगी कम होने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। वे डॉक्टर की मौजूदगी का पता लगाकर ही एम्स जाएं।
By Sonu SumanEdited By: Sonu SumanUpdated: Thu, 30 Nov 2023 06:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। एम्स में इस माह के चौथे सप्ताह से सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी। इस वजह से एम्स में फैकल्टी स्तर के आधे (50 प्रतिशत) डॉक्टर दो चरणों में नौ-नौ दिन के लिए अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान एम्स में इलाज का असल दारोमदार रेजिडेंट डॉक्टरों के ऊपर होगा। फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की मौजूदगी कम होने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।
मौजूदा समय में एम्स में करीब 715 फैकल्टी हैं। इस माह 23 दिसंबर से अगले माह दस जनवरी तक डॉक्टरों की सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान डॉक्टरों को दो चरणों में सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। पहले चरण में 23 से 31 दिसंबर के बीच करीब 50 प्रतिशत फैकल्टी स्तर के डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। एक जनवरी को इन डॉक्टरों के ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद दो जनवरी को शेष 50 प्रतिशत डॉक्टर अवकाश पर जाएंगे, जो दस जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: CBI कोर्ट का जज बनकर मकान मालिक को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी; ये है पूरा मामला
50% डॉक्टरों को ड्यूटी पर उपलब्ध होना आवश्यक
अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अवकाश के दौरान फैकल्टी स्तर के 50 प्रतिशत डॉक्टरों को ड्यूटी पर उपलब्ध होना आवश्यक है। एक साथ 50 प्रतिशत से अधिक डॉक्टरों को छुट्टी नहीं दी जा सकती है, लेकिन अभी अवकाश का रोस्टर जारी होना बाकी है।
डॉक्टर की मौजूदगी का पता लगाकर ही जाएं एम्स
एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 13 हजार मरीज की इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसमें से फॉलोअप जांच के लिए पहुंचने वाले पुराने मरीजों की संख्या अधिक होती है। एम्स में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में 23 दिसंबर के बाद यदि कोई मरीज एम्स में फॉलोअप इलाज के लिए पहुंचना चाहता है तो पहले यह जरूर पता कर लें कि संबंधित डॉक्टर उस दौरान अस्पताल में मौजूद हैं या नहीं। अन्यथा इलाज के बगैर या रेजिडेंट डाक्टरों से दिखाकर ही वापस लौटना पड़ सकता है।ये भी पढ़ें- Delhi Crime: शास्त्री पार्क में रुपयों के विवाद में व्यक्ति को मारी गोली, आरोपित की तलाश में पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।