Move to Jagran APP

Delhi Rains: दिल्ली के दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल की दीवार गिरी, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

दिल्ली में बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। इलाकों में जाम और जलभराव ने हाहाकारी स्थिति पैदा कर दी। दिल्ली के दरियागंज इलाके में हैप्पी पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई। इससे वहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। इसके अलावा सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत गिर गई। इसमें एक शख्स घायल हो गया।

By Nihal Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:35 AM (IST)
Hero Image
दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार गिरने से कई कारें छतिग्रस्त हो गई। फोटो- ध्रुव कुमार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार शाम को हुई तेज बारिश के दौरान मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में स्थित हैप्पी पब्लिक स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई, जिसमें वहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब छह से सात गाड़ियां दीवार गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

बता दें कि हैप्पी स्कूल दरियागंज के जाने माने स्कूलों में से एक है। फिलहाल दीवार गिरने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

उधर, बारिश से सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत गिर गई। इसमें एक व्यक्ति दब गया। उसे इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें-

Delhi Rains Live Update: दिल्ली में बारिश से आफत, नाले में डूबने से मां-बच्चे की मौत; आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

नालों की सफाई के दावे होते हैं हवा-हवाई

दिल्ली में निगम से लेकर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड पर प्रमुख तौर पर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन इन एजेंसियों की कार्यशैली हमेशा ही कठघरे में खड़े रहती है।

जलभराव से लोगों की जान जाती है। व्यापार का नुकसान होता है, लोग जाम में फंसते हैं, इमारतें गिरती हैं, लेकिन इन एजेंसियों के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई जब तक नहीं होती।

नालों की सफाई और गाद निकालने के तमाम दावे होते हैं, जो कि कागजी और हवा-हवाई हैं। उल्लेखनीय है कि करीब छह घंटे में पूरी दिल्ली में औसत 94.4 एमएम वर्षा हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।