वेलेंटाइन डे को यूं बनाएं खास, ऑफर की बरसात के साथ पूरे हफ्ते मौसम रहेगा मेहरबान
वेलेंटाइन डे पर सुर्ख लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व है। इस बार भी वेलेंटाइन डे पर गुलाब की मांग में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे का हर किसी को इंतजार रहता है। खासकर युवाओं को। गुलाबी मौसम के इस दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी जोड़े कई तरह की योजनाएं बनाते हैं जिसका असर बाजार में भी देखने को मिलता है।
बाजारों में रौनक
रेस्तरां और होटलों में भी इस दिन के लिए खास तैयारियां की जाती हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर लाल गुलाब, चॉकलेट और टेडी बियर की जमकर खरीदारी होती है जिसकी वजह से बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। हर ओर फूलों की महक और गुलदस्तों की रंगत से सजी दुकानें खरीदारों को अपनी ओर लुभा रही हैं। एक दुकानदार ने बताया कि सबसे अधिक मांग टेडी की है, बाजार में 50 से लेकर दो हजार रुपये तक के टेडी लोगों को पसंद आ रहे हैं।
लाल गुलाब की मांग ज्यादावेलेंटाइन डे पर सुर्ख लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व है। इस बार भी वेलेंटाइन डे पर गुलाब की मांग में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मांग बढ़ने से इसके दाम भी अधिक हो गए है। मंगलवार को एक गुलाब की कीमत 30 से 50 रुपये के बीच थी, जो सामान्य दिनों में बमुश्किल 10 रुपये ही रहती है। यदि कोई गुलदस्ता भेंट करना चाहता है तो उसे मोटी कीमत चुकानी होगी।
10,000 रुपये तक के गुलदस्ते मौजूद
500 से 700 फूल वाले गुलदस्तों की कीमत 10,000 रुपये से अधिक है। लाल गुलाब को प्यार की निशानी कहा जाता है। इसलिए इस खास दिन आम दिनों के मुकाबले गुलाब के फूलों की कीमत भी बढ़ जाती है। फूलों के दुकानदार ने बताया कि बाजार में कई तरह के गुलाब और फूल हैं, लेकिन सबसे अधिक मांग लाल गुलाब की है। गुलाब 30 रुपये से बढ़कर 80 और फिर 200 रुपये तक मिल जाता है। वहीं, सामान्य रूप से ठीकठाक गुलदस्ता 800 रुपये में मिल रहा है।
मॉल और रेस्तरां में विशेष व्यवस्था
दिल्ली स्थित मॉल, होटल और रेस्तरां में इस दिन को विशेष बनाने के लिए कई तैयारियां की गई हैं। प्रेमी जोड़ों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सूरजमल विहार स्थित द लीला के अधिकारी ने बताया कि वेलेंटाइन को लेकर होटल में विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं। पार्टी के साथ फोटो सेशन भी कराया जाएगा।
बनाया गया है लवर प्वाइंट
वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को बेहद खास बनाने के लिए साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल की ओर से भी प्रेमियों के लिए लवर प्वाइंट बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि यहां फव्वारे के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। साथ ही फूलों से एक पूरी जगह को सजाया गया है जहां प्रेमी युगल इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले सकते है। दिल्ली के कई रेस्तरां में एडवांस सीट बुकिंग की गई है। इस मौके पर छूट भी दी जा रही है।
पूरे सप्ताह मौसम रहेगा मेहरबान
यहां आपको यह भी बता दें कि इस पूरे सप्ताह मौसम खुशनुमा बना रहेगा। दिन के वक्त धूप के बावजूद गर्मी परेशान नहीं करेगी। वेलेंटाइन डे पर मौसम सुहावना रहने वाला है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा, लेकिन इस हफ्ते के बाद गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। फरवरी के अंतिम हफ्ते में तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
यह भी पढ़ें: 70 लाख रुपये की 'तिलिस्मी कटोरी', दो साल बाद आया हैरान करने वाला सच
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में दिल खोलकर करें ट्यूलिप का दीदार, ले सकते हैं सेल्फी