Shubh Vivah Muhurat Date & Day 2022: शुभ विवाह मुहूर्त शुरू, नोट कर लीजिए दिसंबर तक के लिए दिन और तारीख
Vivah Muhurat 2022 आगामी 15 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शुभ विवाह के मूहुर्त शुरू हो रहे हैं। इस साल कुल 50 से अधिक शुभ मुहूर्त हैं इस कड़ी में मई में सबसे ज्यादा 15 शुभ विवाह के मुहूर्त हैं।
By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 08:55 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। विवाह-समारोह की शुभ घड़ी आ गई है। 17 अप्रैल से विवाह समारोह का शुभ मुहूर्त शुरू गया है। इस महीने 30 अप्रैल तक सिर्फ 5 दिन छोड़कर कुल 10 दिन शुभ विवाह का मुहूर्त हैं। लोग चाहें तो अप्रैल महीने में 10 दिन के दौरान शुभ विवाह कर सकते हैं। इसके बाद मई, जून और जुलाई महीने में खूब सारे दिन शुभ विवाह के हैं। इसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं, लेकिन नवंबर और दिसंबर में फिर शुभ मुहूर्त के शुरुआत हो जाएगी। इस बाबत गाजियाबाद के चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश शास्त्री का कहना है कि 14 मार्च से मीन राशि में सूर्य ग्रह प्रवेश कर गया। ऐसी स्थिति में 14 अप्रैल तक इसी राशि में रहने के कारण खरमास लगा हुआ है। ऐसे में शादी-समारोह समेत सभी मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे, लेकिन 15 अप्रैल से फिर शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।
यहां पर बता दें कि 22 फरवरी से 24 मार्च के बीच इदेव गुरु बृहस्पति अस्त रहे तो इस दौरान शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य वर्जित थे। इसके बाद 25 मार्च से होलाष्टक लग गया, जिससे सूर्य के मीन मलमास शुरू गए। ऐसे में अब विवाह मुहूर्त (vivah muhurat 2022) 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं ज्योतिषियों के मुताबिक, अप्रैल से लेकर दिसंबर तक अक्षय तृतीया और देवउठनी अबूझ मुहूर्त को मिलाकर शादी समारोह के कुल 52 दिन शुभ रहेंगे। वहीं, ज्यादा विवाह मुहूर्त मई में 15 और जून में 12 दिन है। इसके बाद जुलाई में 5 दिन और नवंबर में 4 दिन के अलावा साल के अंतिम महीने दिसंबर में सिर्फ 7 विवाह मुहूर्त ही हैं। ऐसे में लोग इन शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर ही योजना बनाएं।
महीनों के हिसाब से जानिये शुभ मुहूर्त की तारीख और दिन
अप्रैल में 10 शुभ मुहूर्त
- 15 अप्रैल (दिन शुक्रवार)
- 16 अप्रैल (दिन शनिवार)
- 17 अप्रैल (दिन रविवार)
- 19 अप्रै (दिन मंगलवार)
- 20 अप्रैल (दिन बुधवार)
- 21 अप्रैल (दिन बृहस्पतिवार)
- 22 अप्रैल ( दिन शुक्रवार)
- 23 अप्रैल (दिन शनिवार)
- 24 अप्रैल (दिन रविवार)
- 27 अप्रैल (दिन बुधवार)
------------------
मई में 15 दिन शुभ विवाह के मुहूर्त हैं 2 मई (दिन सोमवार) 3 मई (दिन मंगलवार)9 मई (दिन सोमवार)10 मई (दिन मंगलवार)11 मई (दिन बुधवार)12 मई (बृहस्पतिवार)15 मई (दिन शनिवार)17 मई (मंगलवार)18 मई (दिन बुधवार)19 मई (बृहस्पतिवार)20 मई (शुक्रवार)21 मई (शनिवार)26 मई (दिन बृहस्तपतिवार)
27 मई (दिन शुक्रवार)31 मई दिन (दिन मंगलवार)---------------------------- जून महीने में 12 दिन ही मुहूर्त हैं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 1 जून (दिन बुधवार)
- 5 जून (दिन रविवार)
- 6 जून (दिन सोमवार)
- 7 जून (दिन मंगलवार)
- 8 जून (दिन बुधवार)
- 9 जून (दिन बृहस्पतिवार)
- 10 जून (दिन शुक्रवार)
- 11 जून ( दिन शनिवार)
- 13 जून (दिन सोमवार)
- 17 जून (दिन शुक्रवार)
- 23 जून (दिन बृहस्पतिवार)
- 24 जून (दिन शुक्रवार)
- 4 जुलाई (दिन सोमवार)
- 6 जुलाई (दिन बुधवार)
- 7 जुलाई (दिन बृहस्पतिवार)
- 8 जुलाई (दिन शुक्रवार)
- 9 जुलाई (दिन शनिवार)
- 25 नवंबर (दिन बुधवार)
- 26 नवंबर (दिन बृहस्पतिवार)
- 28 नवंबर (दिन शनिवार)
- 29 नवंबर (दिन रविवार)
- 1 दिसंबर (दिन बृहस्पतिवार)
- 2 दिसंबर (दिन शुक्रवार)
- 4 दिसंबर (दिन रविवार)
- 7 दिसंबर (दिन बुधवार)
- 8 दिसंबर (दिन बृहस्पतिवार)
- 9 दिसंबर (दिन शुक्रवार)
- 14 दिसंबर (दिन बुधवार)