Move to Jagran APP

एक 'मौत' के रहस्य की चर्चा में बड़ा सवाल- युवक का 'शव' जमीन निगल गई या आसमान

जांच में जुटी पुलिस टीम भी दबी जुबान से यह मान रही है कि अंशुमन के बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। ऐसे में कोई चमत्कार ही अंशुमन को जिंदा कर सकता है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 03:12 PM (IST)
Hero Image
एक 'मौत' के रहस्य की चर्चा में बड़ा सवाल- युवक का 'शव' जमीन निगल गई या आसमान
नई दिल्ली (जेएनएन)। यमुना नदी, डीएनडी और दिल्ली के शख्स अंशुमन की चर्चा देश भर में हो रही है, क्योंकि तीनों का एक-दूसरे से गहरा संबंध है। दरअसल, दिल्ली के युवक अंशुमन के साथ डीएनडी फ्लाई-वे पर शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल से जा रहे अंशुमन को एक तेज रफ्तार कार ने ऐसी टक्कर मारी कि वह कई फीट तक उछलकर गायब हो गए। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अंशुमन कई फीट ऊपर उछलने के बाद यमुना नदी में जा गिरे। अब तक 40 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अंशुमन का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

इस हादसे की जानकारी मिलने पर शनिवार रात से यमुना में दर्जनों गोताखोर अंशुमन की तलाश में जुटे हैं, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जांच में जुटी पुलिस टीम भी दबी जुबान से यह मान रही है कि अंशुमन के बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। ऐसे में कोई चमत्कार ही अंशुमन को जिंदा कर सकता है। हैरानी की बात है न तो अंंशुमन मिल रहे हैं और न ही उनका मोबाइल।

जानें पूरा मामला

डीएनडी फ्लाईवे पर बने यमुना पुल पर रविवार अलसुबह कार सवार ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को कार व बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक मिली, लेकिन कोई घायल नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि कार की जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर नदी में जा गिरा होगा। वहीं, कार चालक पुलिस से बचने के लिए मौके से भाग गया होगा।

छह लाख रुपये की है मोटरसाइकिल

पुलिस के मुताबिक, मौके पर मिली करीब पांच लाख रुपये कीमत की 750 सीसी की हर्ले डेविडसन की बाइक सरिता विहार निवासी अंशुमान पुरी (40) के नाम पर पंजीकृत है। वहीं, टोयोटा इटियोस कार गोयला डेयरी के कुतुब विहार निवासी भप्पा सिंह के नाम पर पंजीकृत है। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि रविवार तड़के तीन बजे सूचना मिली थी कि डीएनडी फ्लाईवे पर बने यमुना पुल के नोएडा से दिल्ली आने वाले कैरिजवे पर क्षतिग्रस्त कार व बाइक पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश की, लेकिन दोनों वाहनों का कोई दावेदार नहीं मिला।

पुलिस को आशंका-नदी में गिरा होगा मोटरसाइकिल सवार

इस पर पुलिस को आशंका हुई कि तेज रफ्तार कार की टक्कर से शायद बाइक सवार नदी में गिर गया होगा। पुलिस ने दिल्ली आपदा प्रबंधन के वॉलंटियर, फायर ब्रिगेड के जवानों व गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की। रविवार को दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद किसी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ होगा, लेकिन किसी राहगीर ने पीसीआर को तड़के तीन बजे सूचना दी।

पुलिस अंशुमान के सरिता विहार स्थित घर पहुंची तो वहां ताला लगा था। पड़ोसियों ने बताया कि अंशुमान अकेले रहते थे। हर्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल उन्होंने तीन माह पहले खरीदी थी। वहीं, पुलिस कार मालिक भप्पा सिंह के घर पहुंची तो वहां भी ताला लगा मिला। पड़ोसियों ने बताया कि भप्पा सिंह कनाडा में रहते हैं। यह कार उनकी बेटी व दामाद चलाते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।