Move to Jagran APP

गुरुग्राम में BJP संसदीय दल की बैठक में तैयार किया भविष्य का रोडमैप, CM मनोहरलाल-बिप्लब देब ने किया मंथन

कुछ ही माह में होने वाले नगर निगम चुनाव तथा 2024 में होने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी रणनीति के तहत भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को गुरुग्राम में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में हुई।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 21 Nov 2022 11:46 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में BJP संसदीय दल की बैठक में तैयार किया भविष्य का रोडमैप।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। कुछ ही माह में होने वाले नगर निगम चुनाव तथा 2024 में होने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों की तैयारी में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनता से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करने की तैयारी की जा रही है। इसी रणनीति के तहत भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को गुरुग्राम में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में हुई। शाम छह बजे रात आठ बजे तक दो घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू कई सांसद मौजूद रहे।

पहले चार-चार लोगों ने टोली में बैठक कर चर्चा की फिर बैठक में एक साथ चर्चा के लिए बैठे। बैठक में सात दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद जनता के हितों से जुड़े कौन-कौन से मुद्दे उठाने जा रहे हैं इस पर गंभीरता से मंथन हुआ।

इस मुद्दे पर हुई चर्चा

संसद के सत्र में विपक्ष हमलावर ना हो इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेने के लिए कहा गया है, ताकि लोकसभा और राज्यसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों का खाका पहले से ही तैयार कर लिया जाए। बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा के अलावा हरियाणा में नगर निगम के चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई।

इन बातों पर भी हुआ मंथन

इसके अलावा विपक्ष के हमलों का जवाब कैसे दिया जाए, जनता से जुड़ी परियोजनाएं कितनी पूरी हुई और कितनी परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं इन पर मंथन हुआ। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए भी पूरा खाका तैयार करें ताकि विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब दिया जा सके।

सांसदों ने अपने क्षेत्र के रखे मुद्दे

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया बैठक में सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य मुद्दे को भी रखा, जिन पर काम किये जाने पर सहमति बनी। सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र को विकास में और भी आगे लेकर जाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपनी भावनाएं बताई। राज्यसभा सदस्यों ने राज्य स्तर के कुछ मुद्दे इस बैठक में रखें।

पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख स्तर पर पार्टी ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो इस लक्ष्य को भी लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आगामी आने वाले महीनों में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर आदि नगर निगमों के चुनाव आने वाले हैं इसलिए इस पर भी मंथन किया गया कि पार्टी इसमें कैसे और मजबूत होकर उभरे ताकि आगामी चुनाव बेहतर तरीके से जीते जा सकें।

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: टिकट कटने पर बगावत करने वाले नौ नेता छह साल के लिए भाजपा से बाहर, देखें लिस्ट

यह भी बैठक में रहे मौजूद

संसदीय बोर्ड की बैठक में सांसद संजय भाटिया, रमेश कौशिक, ब्रिजेंद्र सिंह, नायब सिंह सैनी, सुनीता दुग्गल, रतनलाल कटारिया, धर्मबीर सिंह, राज्य सभा सदस्य डीपी वत्स, कृष्ण लाल पंवार, रमेश जांगड़ा, कार्तिकेय शर्मा शामिल हुए। सभी ने अपने क्षेत्र के मुद्दे रखे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।