Move to Jagran APP

पुलिस ने मारे गुरुग्राम के बार में छापे, अश्लील नृत्य करती मिलीं युवतियां

पुलिस ने अनैतिक धंधे में लिप्त दो युवतियों के अलावा तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त केके राव के निर्देश पर हुई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 03:19 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मारे गुरुग्राम के बार में छापे, अश्लील नृत्य करती मिलीं युवतियां

गुरुग्राम (जेएनएन)। शहर के विभिन्न पब एंड बार में हो रहे अनैतिक धंधे के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो बार के संचालकों सहित सात लोगों को पकड़ा है। एसीपी अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने एमजी रोड स्थित दो बार में छापेमारी देकर दोनों के संचालकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अनैतिक धंधे में लिप्त दो युवतियों के अलावा तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त केके राव के निर्देश पर हुई है।

एसीपी (क्राइम) शमशेर सिंह ने बताया पुलिस आयुक्त केके राव को इन पब एवं बार में अनैतिक धंधा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएलएफ व डीएलएफ फेज टू के थाना प्रभारी को एसीपी अनिल यादव की अगुवाई में रात में छापेमारी के लिए भेजा था। पुलिस टीम ने मंगलवार रात को सहारा मॉल स्थित इग्नाइट एवं एमजीएफ मॉल स्थित फैंटम क्लब में छापेमारी संचालकों राजेश निवासी जींद और विजयपाल निवासी डूंडाहेड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से तीन ग्राहकों अशोक पुत्र बिशंभर निवासी फतेहपुर दिल्ली, विजय बाउंसर निवासी फतेहपुर दिल्ली तथा वसीम अंसारी निवासी माता वाली गली सुखराली के अलावा इस अनैतिक धंधे में लगी दोनों युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कर्मियों ने बार संचालकों से नकली ग्राहक बन बात की तो उन्होंने दो युवतियों को आगे किया तो अनैतिक कार्य करने के लिए तैयार हो गईं। वह पहले से ही तीन युवकों के साथ बार में आई थी। वहां पर अश्लील नृत्य भी किया जा रहा था। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।