अहीरवाल में सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने की परंपरा अब काफी पुरानी हो चुकी है। मौजूदा मनोहर लाल सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव और डाक्टर बनवारी लाल सरकारी नौकरी छोड़कर ही राजनीति में आए थे। पिछले दिनों सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सुभाष यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। सुभाष यादव भी अहीरवाल की किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा लेकर राजनीति में आए हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।
2003 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस विनय सिंह यादव मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उन्हें पार्टी में शामिल करेंगे। विनय यादव ने कहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से जनसेवा करेंगे। अहीरवाल की नांगल चौधरी विधानसभा सीट से इस समय भाजपा के डाक्टर अभय सिंह यादव विधायक हैं।
चाचा-भतीजे का नाता
डाक्टर अभय सिंह यादव और विनय यादव के बीच चाचा-भतीजे का नाता है। दोनों ही मामराज की ढाणी के रहने वाले हैं और स्वर्गीय मामराज यादव के वंशज हैं। अभय यादव भाजपा के टिकट पर दूसरी बार नांगल चौधरी से विधायक बने हैं। एक ही कुनबे के होने के बावजूद अभय और विनय यादव के विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते। अभय के परिवार में कई आइएएस, आइपीएस और जज सहित अन्य अधिकारी हैं तो विनय यादव की बेटी देवयानी भी 2021 बैच की महाराष्ट्र काडर से आइएएस अधिकारी हैं।
अहीरवाल में सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आने की परंपरा अब काफी पुरानी हो चुकी है। मौजूदा मनोहर लाल सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव और डाक्टर बनवारी लाल सरकारी नौकरी छोड़कर ही राजनीति में आए थे। पिछले दिनों सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सुभाष यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। सुभाष यादव भी अहीरवाल की किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा लेकर राजनीति में आए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।