Delhi: 'मुख्य सचिव पर लगा दस्तावेज लीक करने का आरोप', स्वास्थ्य मंत्री ने LG से की शिकायत; चिट्ठी में लिखी ये बातें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कथित बुरारी अस्पताल में हुए यौन उत्पीड़न मामले में एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। भारद्वाज ने लिखा कि मुख्य सचिव मेरे ऑफिस के कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। उन्हें इस तरह के प्रयासों से दूर रहना चाहिए। वहीं मीडिया में संवेदनशील एटीआर (आधिकारिक नोट्स) को लीक करने के मामले में मुख्य सचिव और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कथित बुरारी अस्पताल में हुए यौन उत्पीड़न मामले में एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। भारद्वाज ने लिखा कि मुख्य सचिव मेरे ऑफिस के कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। उन्हें इस तरह के प्रयासों से दूर रहना चाहिए। वहीं मीडिया में संवेदनशील एटीआर (आधिकारिक नोट्स) को लीक करने के मामले में मुख्य सचिव और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।