दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर, जानिए क्या है मामला
दिल्ली की आबकारी नीता (Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाला से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल का तबादला कर दिया गया है। अब वह जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक न्यायालय)-13 सेंट्रल तीस हजारी कोर्ट में कार्यभार संभालेंगे। न्यायाधीश कावेरी बावेजा विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की जगह लेंगी। न्यायाधीश नागपाल शुरुआत से ही आबकारी नीति मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीता (Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाला से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल का तबादला कर दिया गया है। अब वह जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक न्यायालय)-13, सेंट्रल, तीस हजारी कोर्ट में कार्यभार संभालेंगे।
न्यायाधीश कावेरी बावेजा विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की जगह लेंगी। न्यायाधीश नागपाल शुरुआत से ही आबकारी नीति मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
शराब नीति घोटाले में कई बड़े मंत्री गिरफ्तार
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) और तेलंगाना विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता (BRS Leader K Kavitha) जैसे कई हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। कविता ईडी की 23 मार्च तक रिमांड पर है।दिल्ली हाईकोर्ट से जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) द्वारा जारी स्थानांतरण पोस्टिंग सूची के अनुसार, दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा (डीएचजेएस) के कुल 27 न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है। इस बीच दिल्ली न्यायिक सेवा (डीजेएस) के 31 न्यायाधीशों का भी तबादला कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।