Move to Jagran APP

Jamia Violence case: आइसा के सचिव चंदन कुमार की याचिका पर सुनवाई आज

Jamia Violence case जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए हिंसक प्रदर्शनों में आरोपित आइसा के सचिव चंदन कुमार को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में जांच के लिए ले जाया गया।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 09:03 AM (IST)
Hero Image
Jamia Violence case: आइसा के सचिव चंदन कुमार की याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Jamia Violence case: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए हिंसक प्रदर्शनों में आरोपित आइसा के सचिव चंदन कुमार को सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में जांच के लिए ले जाया गया। इस दौरान चंदन कुमार की तरफ से दाखिल याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी। इसमें आरोप लगाया गया है कि जांच एजेंसी पुलिसकर्मियों को बचा रही हैं जिन्होंने विवि परिसर में कथित रूप से छात्रों के साथ मारपीट की थी।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआइएसए) के सचिव चंदन कुमार की याचिका पर सुनवाई करेंगी जिन्हें एफआइआर में आरोपी बनाया गया था। इस बीच, अदालत ने फुरकान की न्यायिक हिरासत को 30 जनवरी तक बढ़ा दिया जो गत 15 दिसंबर को सीएए के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसक विरोध में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा है कि आरोपित को एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था जिसमें उसे एक कंटेनर ले जाते हुए देखा गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।