मरते-मरते दो लोगों को जिंदगी दे गया युवक, दिल्ली से चेन्नई ले जाकर ओमान के मरीज में प्रत्यारोपित हुआ दिल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले उस व्यक्ति की किडनी खराब थी। उसके 70 वर्षीय पिता ने किडनी दान करने का फैसला लिया था। आठ मार्च को उसकी किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी होनी थी लेकिन उससे पहले ब्लड प्रेशर अधिक होने के कारण उसे स्ट्रोक हो गया और ब्रेन डेड हो गया। हालांकि उसके अंगदान से दो लोगों को नई जिंदगी मिल गई।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। किडनी डोनर नहीं मिल पाने के कारण प्रत्यारोपण का इंतजार करते-करते मध्य प्रदेश के रहने वाले एक 48 वर्षीय व्यक्ति की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन इस दुनिया से विदा होने से पहले उस व्यक्ति के अंगदान से दो लोगों को जीवन मिला। जिसमें एक ओमान का नागरिक भी शामिल है।
लिवर दिल्ली में एक मरीज को लगा
अंगदान में मिला दिल दिल्ली से विमान से चेन्नई ले जाकर वहां एक अस्पताल में ओमान के नागरिक को प्रत्यारोपित किया गया। वहीं लिवर गंगाराम अस्पताल में ही एक मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। अस्पताल के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले उस व्यक्ति की किडनी खराब थी।
इसलिए किडनी प्रत्यारोपण करने की जरूरत थी, लेकिन उसे कोई डोनर नहीं मिल रहा था। इस वजह से उसके 70 वर्षीय पिता ने किडनी दान करने का फैसला लिया था। आठ मार्च को उसकी किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ब्लड प्रेशर अधिक होने के कारण उसे स्ट्रोक हो गया।
विमान से चेन्नई ले जाया गया दिल
इस वजह से वह ब्रेन डेड हो गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसके हृदय व लिवर दान करने की स्वीकृति दी। अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हृदय दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से विमान से हृदय चेन्नई ले जाकर प्रत्यारोपित किया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Metro: दो नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से दिल्ली में हो जाएंगे चार ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन, सफर होगा आसान