Heavy Rain in Delhi: बारिश के चलते अस्पतालों में इलाज भी हुआ प्रभावित, ट्रामा सेंटर में टालनी पड़ी सर्जरी
एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर के लिफ्ट तक पानी पहुंच गया था। इस वजह से कार्डियक न्यूरो सेंटर में भी सेवाएं प्रभावित हुईं। एम्स की इमरजेंसी के पास भी कुछ समय के लिए पानी भर गया था। वहीं सड़कों पर पानी भरे होने के कारण कर्मचारी दो से तीन घंटे देर से अस्पताल पहुंच पाए। इस वजह से ओपीडी में सामान्य दिनों के मुकाबले कम मरीज पहुंच पाए।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में हुए जल भराव के कारण एम्स, सफदरजंग, आरएमएल सहित कई अस्पतालों में मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ। सड़कों पर हुए जल भराव से कर्मचारी व कई डॉक्टर काफी देर से अस्पताल पहुंच पाए। वहीं मरीजों को भी अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हुई। इस वजह से सामान्य दिनों की तुलना में अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या करीब 40 प्रतिशत तक कम रही। वहीं एम्स ट्रामा सेंटर में मरीजों की सर्जरी भी टालनी पड़ी।
एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास की सड़कों पर काफी पानी भर गया था। इस वजह से अस्पताल के परिसर में भी पानी घुस गया था। एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ट्रामा सेंटर के बेसमेंट में भी पानी घुस गया था। ट्रामा सेंटर के भवन में बिजली के तमाम उपकरण हैं। वहां पानी घुस जाने के कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई और ट्रामा सेंटर में मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ी और अस्पताल में पहुंचने वाले ज्यादातर हादसा पीड़ितों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करना पड़ा।
कार्डियक न्यूरो सेंटर में भी सेवाएं हुईं प्रभावित
एम्स के कार्डियक न्यूरो सेंटर के लिफ्ट तक पानी पहुंच गया था। इस वजह से कार्डियक न्यूरो सेंटर में भी सेवाएं प्रभावित हुईं। एम्स की इमरजेंसी के पास भी कुछ समय के लिए पानी भर गया था। वहीं सड़कों पर पानी भरे होने के कारण कर्मचारी दो से तीन घंटे देर से अस्पताल पहुंच पाए। इस वजह से ओपीडी में सामान्य दिनों के मुकाबले कम मरीज पहुंच पाए।सफदरजंग अस्पताल के अनुसार ओपीडी में करीब छह हजार मरीज देखे गए। जबकि प्रतिदिन इस अस्पताल की ओपीडी में करीब दस हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। आरएमएल अस्पताल में भी कई जगहों पर पानी भर गया था। इस वजह से इस अस्पताल में भी मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ।ये भी पढ़ें- Delhi Monsoon: लगातार तीसरे साल जून में दिल्ली पहुंचा मानसून, जानें कब-कब समय से पहले हुई एंट्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।