Move to Jagran APP

भारी बारिश की वजह से थम गई दिल्ली की रफ्तार, सड़कों से लेकर गलियों तक में भरा पानी

तेज बारिश के बाद जैसे ही लोग अपने वाहनों से सड़कों पर निकले, हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा था। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था।

By Edited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 08:52 PM (IST)
Hero Image
भारी बारिश की वजह से थम गई दिल्ली की रफ्तार, सड़कों से लेकर गलियों तक में भरा पानी
नई दिल्ली [जेएनएन]। झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। मंगलवार तड़के करीब चार बजे से तीन घंटे तक बारिश हुई। इससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनियों की गलियों तक में जलभराव की समस्या आई। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था।

घर से निकला मुश्किल 

बरसात के इस मौसम में मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कई जगह तो हालत ऐसी हो गई थी कि लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था। वहीं, जलभराव के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। स्कूल-कॉलेज व नौकरी-पेशा पर जाने वालों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। वाहन चालक विभिन्न सड़कों पर कई घंटे तक जाम से जूझते रहे।

हर तरफ पानी ही पानी

बारिश के बाद नजफगढ़, ककरौला मोड़, उत्तम नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, महावीर नगर, महावीर एंक्लेव, दशरथपुरी, हस्तसाल सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर एक फुट तक पानी जमा था। हरिनगर इलाके में घरों में भी पानी घुस गया था, जबकि द्वारका इलाके में फुटपाथ तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा था।

थमी वाहनों की रफ्तार

सुबह तेज बारिश के बाद जैसे ही लोग अपने वाहनों से सड़कों पर निकले, हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा था। पालम फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फ्लाईओवर के नीचे पानी जमा होने से वाहनों की रफ्तार थम गई। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। यह हालत द्वारका सेक्टर-1 की लालबत्ती तक नजर आई। इसके अलावा सुबह के समय जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर से उत्तम नगर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसके अलावा पंखा रोड व बाहरी रिंग रोड पर भी वाहन जाम में फंसे रहे। 10 बजे के बाद जाम से राहत के बीच यातायात संचालन सामान्य हो सका, लेकिन कई जगह लालबत्ती खराब होने के कारण भी अव्यवस्था बनी रही।

स्कूल परिसर में भी भरा पानी
बारिश के कारण सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। गलियों व सड़कों पर जलभराव के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं गए, वहीं कई बच्चे रेनकोट पहनकर व छाता लेकर स्कूल जाते नजर आए। बारिश के बाद कई स्कूलों के परिसर तक में पानी भर गया था। ककरौला स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पानी भरने से बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा मटियाला के एक स्कूल में भी पानी भरा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।