Rain in Delhi: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश शुरू, मौसम हुआ सुहाना; फिर मंडराया जलभराव का खतरा
Rain in Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं तेज बारिश होने से दिल्ली और नोएडा में लोगों को फिर से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain in Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर में तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है। एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश होने से फिर जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बाद विकास मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। जाम में वाहन फंसे हुए हैं।
सड़कों पर फिर मंडराया जलभराव का खतरा
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने से एक बार फिर से सड़कों पर जलभराव होने का खतरा मंडरा गया है। वहीं, सड़कों पर जाम लगने से कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम भी लग सकता है।बता दें कि बुधवार को भी ऑरेंज अलर्ट के बीच पूरे एनसीआर में झमाझम बरसात हुई थी। दिनभर बनी रही बादलों की आवाजाही के बीच कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा देखने को मिली। गुरुग्राम में 67 मिमी बरसात हुई, जो केवल डेढ़ घंटे में रिकॉर्ड की गई।
दिल्ली में भी आयानगर में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा। येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।