तस्वीरें: Delhi-NCR में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें लबालब... कई जगह पानी में डूबे वाहन; भीषण जाम में घंटों फंसे रहे लोग
Delhi NCR Rain कई दिनों से पड़ रही उमस और भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। दिल्ली-NCR में एक-दो घंटे की बारिश से ही बाढ़ जैसे हालत हो गए। वहीं सड़कें लबालब हो गईं और कई मार्गों पर भीषण जाम लग गया। जलभराव में कई वाहन भी डूब गए। तस्वीरों में देखिए राजधानी दिल्ली और NCR के हालात-
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीषण गर्मी के चलते बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को बुधवार शाम को बड़ी राहत मिली है। करीब एक-दो घंटे की बारिश से उमस और गर्मी से तो राहत मिली ही है, साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है। हालांकि, तेज बारिश होने से दिल्ली का राजेंद्र नगर एक बार फिर पानी में डूब गया है।
जाम में घंटों फंसे रहे लोग
वहीं, कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है, जिससे वाहन भी पानी में डूब गए हैं। उधर, सड़कों पर भारी जलभराव होने से लंबा जाम लग गया है। कई मार्गों पर जलभराव होने से लोग घंटों से जाम में फंसे रहे।ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी
उधर, ओल्ड राजेंद्र नगर फिर से बारिश के पानी में डूब गया है। बताया गया कि राव कोचिंग सेंटर में फिर से पानी भर गया है। इसी कोचिंग सेंटर में डूबकर तीन IAS अभ्यर्थियों की मौत हुई थी।दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है, इससे इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया है। वहीं, सुभाष चौक से लेकर राजीव चौक तक भयंकर जाम लगा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।