दिल्ली-NCR में बदला मौसम, गुरुग्राम-फरीदाबाद में सड़कें बनीं तालाब; कई सड़कों पर लग रहा जाम
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर को मौसम ने अचानक से करवट ली है। ठंडी हवाओं के साथ ही आसमान में काले बादल छा गए हैं। दिल्ली व नोएडा में हल्की बारिश शुरू हो गई है। वहीं गुरुग्राम तेज बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम/नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इसके चलते गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई है।
गुरुग्राम व फरीदाबाद में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई है। तेज बारिश को लेकर गुरुग्राम का कहना है कि जिले में इतनी तेज बारिश बरसों बाद हुई है।
इससे अधिकतर इलाकों में बाढ़ की तरह जलभराव हो गया है। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से जाम की स्थिति बन रही है।
इसके साथ ही फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा, गाजियाबाद सहित दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।