Delhi: मूसलाधार बारिश के बीच सरपट दौड़ते ऑटो रिक्शा पर गिरा भारी भरकम पेड़, चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
रविवार शाम रोहिणी के जिला पार्क के पास चलते ऑटो पर पेड़ गिर गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। चालक को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद यातायात रोक दिया गया। दमकल विभाग की टीम पेड़ को रास्ते से हटाने में जुट गई।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 12:59 AM (IST)
बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। तेज वर्षा के बीच रविवार शाम रोहिणी सेक्टर-9 के जिला पार्क के पास चलते ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। उपचार के लिए चालक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद यातायात रोक दिया गया।
दमकल विभाग की टीम पेड़ को रास्ते से हटाने में जुट गई। रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले कादंबरी मार्ग व्यस्त मार्गों में से एक है, गनीमत रही कि वर्षा होने की वजह से आवाजाही कम रही, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा रविवार शाम चार बजे हुआ। जिला पार्क के बगल स्थित खेल परिसर की दीवार से सटा एक भारी-भरकम पेड़ जड़ से उखड़ गया और वहां से गुजर रहे सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा पर गिर गया।
पेड़ का तना ऑटो रिक्शा के अगले हिस्से आ गिरा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज आवाज के साथ एकाएक पेड़ सड़क पर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। पेड़ का तना सीधा चालक की केबिन पर आ गिरा। इसके बाद रिक्शा में सवार एक बुजुर्ग और एक युवती तेजी से बाहर निकले। दोनों का हल्की चोट लगीं, इसके बाद दोनों चले गए।एंबुलेंस बुलाकर घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई है।
चालक की पहचान रोहिणी सेक्टर-16 निवासी राजेंद्र कुमार के रूप में हुई।पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है, इसके बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी। मधुबन चौक स्थित फायर सेफ्टी मैनेजमेंट अकेडमी की टीम ने पेड़ को रास्ते से हटाकर एक तरफ किया।अकेडमी के सब आफिसर अनूप ने बताया कि पेड़ को एक तरफ कर रोड खोल दिया गया है।पेड़ को हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है।
भीड़ जुटी देख रूका तो ऑटो रिक्शा में चाचा मिले लहूलुहान
यह अजीब इत्तेफाक रहा कि हादसे के शिकार हुए राजेंद्र कुमार के भतीजे नरेश तंवर दुर्घटनास्थल से ही गुजर रहे थे।भीड़ देख कर नरेश रूके तो ऑटो रिक्शा में लहूलुहान हालत में अपने चाचा को देख कर उसके होश उड़ गए।नरेश का कहना है कि उसे जरा भी अहसास नहीं था कि हादसे का शिकार उसका अपना होगा।वह क्षण ऐसा था, जिसे पूरी जिंदगी भूलना मुश्किल होगा। नरेश राशन का सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी में डिलीवरी मैन है।नरेश ने बताया कि वह डिलीवरी देने के लिए जा रहा था कि जिला पार्क के पास बीच सड़क पेड़ और भीड़ दिखाई दी। एक बार तो सोचा, डिलीवरी लेट हो जाएगी न रूकूं, लेकिन न चाहते हुए वह रूक गया। ऑटो रिक्शा में चाचा को खून से लथपथ देखकर सन्न रह गया। नरेश ने बताया कि इसके बाद नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। 49 वर्षीय राजेंद्र कुमार के एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की अगले साल फरवरी महीने में शादी तय की हुई है।इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।