Move to Jagran APP

Delhi News: हेमंत सोरेन आज आएंगे अरविंद केजरीवाल के घर, दिल्ली चुनाव से पहले होगी अहम चर्चा

Delhi News झारखंड में चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। बताया गया कि हेमंत आज शाम में करीब सात बजे केजरीवाल के घर पर मुलाकात करने पहुंचेंगे। वहीं दिल्ली में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दिल्ली चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
चुनाव में जीत के बाद आज हेमंत सोरेन दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हेमंत सोरेन आज यानी मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे। बताया गया कि शाम को सात बजे दोनों नेताओं की मुलाकात होगी।

इस दौरान हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह के लिए अरविंद केजरीवाल को न्योता भी देंगे। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  

बता दें कि हाल में झारखंड में हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी ने जीत हासिल की है। अब हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।

28 नवंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खास बात यह है कि हेमंत अकेले ऐसे नेता बन जाएंगे जो राज्य की चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में करने की परंपरा है, लेकिन इस बार सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जीत बड़ी है और समर्थकों के साथ-साथ कैडरों का उत्साह भी बढ़ाने वाली है। यही कारण है कि इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।

अभी अपडेट की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।