Move to Jagran APP

Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बेटे के सामने पिता को कुचला, मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया और फरार हो गया। बुजुर्ग घर से दूध लेने निकले थे। घटना के समय मृतक का बेटा सामने ही मौजूद था। बेटे ने ऑटो की मदद से घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया जहां घायल हरिनंदन की मौत हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 12:06 PM (IST)
Hero Image
गोविंद ने बताया कि उसके पिता पैदल ही घर का सामान लेने जाते थे।
दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। लोधी गार्डन थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया और फरार हो गया। बुजुर्ग घर से दूध लेने निकले थे। घटना के समय मृतक का बेटा सामने ही मौजूद था। बेटे ने ऑटो की मदद से घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल 60 वर्षीय हरिनंदन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची लोधी गार्डन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और बेटे के बयान पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक हरिनंदन परिवार के साथ धोबी घाट लोधी कॉलोनी इलाके में रहते थे। 7 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे वह घर से दूध लेने के लिए अपनी बाइक से मेहर चंद मार्केट गए हुए थे। कुछ देर के बाद उनका बेटा गोविंद माथुर भी मेहर चंद मार्केट की ओर किसी काम से गया और सड़क की दूसरी ओर खड़ा था। उसने देखा कि उसके पिता बाइक से झुग्गी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फिर उन्हें घसीटता हुआ वहां से फरार हो गया। गोविंद तुंरत पिता को बचाने के लिए पहुंचा और कार का नंबर नोट कर ऑटो की मदद से उन्हें एम्स लेकर पहुंचा, जहां उपचार के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया। गोविंद ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

आठ दिन पहले गोविंद ने पिता को गिफ्ट की थी बाइक

गोविंद ने बताया कि उसके पिता पैदल ही घर का सामान लेने जाते थे। इसे देखकर उसने आठ दिन पहले ही अपने पिता को बाइक उपहार स्वरूप दी थी। दुर्घटना के चलते पूरा परिवार सकते में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।