CAA News: मजनू का टीला में दिनभर रहा उत्सव जैसा माहौल, सीएए लागू होने पर पाक से आए हिंदू शरणार्थी बांट रहे मिठाइयां
केंद्र सरकार द्वारा सीएए का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से मजनू का टीला स्थित हिंदू शरणार्थी कैंप में दिनभर उत्सव का माहौल रहा। दिनभर विहिप और भाजपा के साथ ही दिल्ली वालों का तांता लगा रहा। लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। हिंदू शरणार्थियों के बीच उत्साहपूर्वक मिठाईयां बांटी गई। हवन पूजन के साथ ही जमकर गुलाल उड़े।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सीएए का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से मजनू का टीला स्थित हिंदू शरणार्थी कैंप में दिनभर उत्सव का माहौल रहा। दिनभर विहिप और भाजपा के साथ ही दिल्ली वालों का तांता लगा रहा। लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। हिंदू शरणार्थियों के बीच उत्साहपूर्वक मिठाईयां बांटी गई। हवन पूजन के साथ ही जमकर गुलाल उड़े।
भंडारे का आयोजन हुआ। पूरे कैंप में खुशी का माहौल था वहां उपस्थित महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
इस मौके पर हिंदू शरणार्थी धर्मवीर, दयाल दास, लक्ष्मण, नेहरू लाल व मंजूराम समेत अन्य ने कहा कि उन लोगों में बेहद खुशी का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें वर्षों के इंतजार के बाद भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता खुल गया है। वह लोग जल्द ही इसके लिए आवेदन भरेंगे।
भारत में राम राज्य आ गया: गोयल
भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने पाकिस्तान से आए हिंदुओं के कैंप में सरकार का धन्यवाद करते हुए मिठाई का वितरण किया। उन्होंने कहा जो हमारे ऊपर बार-बार भारत से चले जाने की तलवार लटकी हुई थी वह अब पूरी तरह से टल गई है और ऐसा लगता है कि आज भारत में राम राज्य आ गया है सभी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत में सीएए के कानून को लेकर खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, जय राम रमेश और औवेसी जैसे लोग इसका डटकर विरोध कर रहे हैं और सीएए को लागू नहीं होने की धमकियां दे रहे हैं और देश के मुसलमानों को भड़काकर देश की शांति को भंग करने की साजिशें रच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।