Move to Jagran APP

Indian Railways Holi Special Trains: दिल्ली से एक मार्च से रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के लोगों को मिलेगा फायदा

Indian Railways Holi Special Trains जोधुपर-दिल्ली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (09457/09458) प्रतिदिन चलेगी। एक मार्च से यह जोधपुर से देर शाम 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से रात 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 25 Feb 2021 02:09 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से जोधपुर के बीच विशेष ट्रेन चलेगी
नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Railways Holi Special Trains: उत्तर रेलवे ने एक मार्च से दिल्ली से जोधपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस विशेष ट्रेन में कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। जोधुपर-दिल्ली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (09457/09458) प्रतिदिन चलेगी। इस विशेष ट्रेन में कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। जोधुपर-दिल्ली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (09457/09458) प्रतिदिन चलेगी।

स्पेशल ट्रेन एक मार्च से जोधपुर से देर शाम 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में दो मार्च से दिल्ली से रात 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 

इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

मार्ग में इसका ठहराव गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरु और गुरुग्रम स्टेशनों पर होगा।

इस स्पेशल ट्रेन में टिकट मिलने का मौका

इस स्पेशल ट्रेन के चलने से राजस्थान के कई शहरों के लोगों को फायदा होगा। जो लोग होली में दिल्ली से राजस्थान जाना चाहते हैं और अभी तक टिकट नही बुक कराया है या फिर टिकट नहीं मिल रहा है तो ऐसे लोगों को इस स्पेशल ट्रेन में टिकट मिल सकता है। दिल्ली व इसके आसपास के शहरों से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। इसके अलावा गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी इससे राहत मिलेगी। दरअसल, राजस्थान से गुजरात की सीमा मिलती है। इसलिए जोधपुर से सटे गुजरात के इलाकों में जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। यानी दिल्ली से गुजरात के लिए जोधपुर से दूरी कम हो जाएगी। जोधपुर जाकर लोग या तो दूसरी ट्रेन पकड़ सकते हैं या फिर बस से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। 

बता दें कि 28 और 29 मार्च को होली है। राजस्थान के बहुत से लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं और त्यौहार के दिनों में घर भी जाते हैं। 28 मार्च को रविवार है जबकि 29 मार्च को सोमवार पड़ रहा है। वहीं बहुत से दफ्तरों में शनिवार को भी छुट्टी होती है। ऐसे में 27, 28 और 29 मार्च को छुट्टी के कारण घर जाने का अच्छा मौका है। इसलिए रेलवे के इस कदम से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।