होम्योपैथी कई बीमारियों में लाभदायक, सही तरीके से इलाज जरूरी : सेमिनार में डॉक्टर्स
होम्योपैथी कई बीमारियों में बेहद लाभदायक है। अगर इसका किसी प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जाए तो बीमारियों का इलाज संभव है। यह बात चिकित्सकों के सम्मेलन में डॉक्टर्स ने कही। डॉक्टर्स ने कहा कि होम्योपैथी से उपचार धीमा होता है यह पूरी तरह सही नहीं है। इसमें पथरी त्वचा स्ट्रेस लाइफस्टाइल बीमारियों माइग्रेन आदि का इलाज संभव है। चिकित्सकों के सेमिनार में यह बात सामने आई।
होम्योपैथी कई बीमारियों में बेहद लाभदायक है। अगर इसका किसी प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जाए तो बीमारियों का इलाज संभव है। यह बात चिकित्सकों के सम्मेलन में डॉक्टर्स ने कही। डॉक्टर्स ने कहा कि होम्योपैथी से उपचार धीमा होता है यह पूरी तरह सही नहीं है। इसमें पथरी, त्वचा, स्ट्रेस, लाइफस्टाइल बीमारियों, माइग्रेन आदि का इलाज संभव है। चिकित्सकों के सेमिनार में यह बात सामने आई।
होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी ने एक केस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि 27 मार्च 2024 को हुई सोनोग्राफी रिपोर्ट में एक पेशेंट अनंतराम को 16-17 एमएम साइज की पथरी का उल्लेख आया था। साथ ही दो-तीन अलग-अलग साइज की पथरी भी बताई गई थी। इसके बाद 2 अप्रैल 2024 को सीटी स्कैन कराया था जिसमें भी अलग-अलग साइज की पथरी का उल्लेख आया था। मेरे पास उपचार के लिए आए थे तब मैंने सही मात्रा में दवा दी और रिपिटेशन ऑफ डोज को ध्यान में रखते हुए उपचार किया।
अनंतराम ने बताया कि लोगों की यह धारणा भी गलत है कि होम्योपैथी से उपचार धीमा होता है। मेरी पथरी की परेशानी का निराकरण बिना ऑपरेशन और जल्दी करने के लिए मैं डॉ. एके द्विवेदी को धन्यवाद देता हूं।
अनंतराम ने बताया कि इलाज करने वाले दोनों डॉक्टर्स ने पथरी की परेशानी को हल करने के लिए ऑपरेशन कराने का बोल दिया। मैंने भी मन बना लिया था कि ऑपरेशन करवा लूंगा। मैं डॉ. एके द्विवेदी के पास पहुंचा। डॉ. द्विवेदी की दवा से मुझे तुरंत आराम मिल गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।