Move to Jagran APP

Delhi Crime: दीवाली से पहले खौफनाक वारदात, मामूली कहासुनी में दो युवकों की हत्या; हादसे के बाद इलाके में सनसनी

Delhi Crime News दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में मामूली कहासुनी के चलते दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।

By shamse alam Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:45 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: मामूली कहासुनी पर दो युवकों की चाकू गोदकर मार डाला। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के एनआईए थाना क्षेत्र स्थित बवाना जेजे कालोनी में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दोनों ही बवाना औद्योगिक क्षेत्र में करते थे काम

जानकारी के मुताबिक इरशाद और फैजाना बवाना जेजे कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। दोनों ही बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेक्टर-5 में कार पेंटर का काम करते थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार की शाम इरशाद और फैजान काम खत्म करने के बाद बवाना जेजे कालोनी अपने घर आ रहे थे।

तभी बवाना जेजे कालोनी स्थित 100 फुटा रोड के पास दो बाइक पर सवार चार युवक गलत तरीके से बाइक चला रहे थे। मृतकों ने उन्हें सही से बाइक चलाने के लिए कहा। तभी आरोपितों व मृतकों के बीच बहस होने लगी। स्वजन का आरोप है कि तभी बाइक सवारों ने इरशाद और फैजान पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।

कुछ घंटों बाद ही चार संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इन दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआईए थाना पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद ही चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी में कैद आरोपितों से हिरासत में लिए गए आरोपितों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।

भारत में साइबर हमलों का बढ़ा खतरा

भारत में साइबर हमलों का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो 2033 तक करीब हर साल एक ट्रिलियन साइबर हमले हो सकते हैं। एक आंकड़ें के मुताबिक पिछले साल देश को 79 मिलियन से अधिक साइबर हमलों का सामना करना पड़ा था। इस साल भी यह बढ़ोतरी जारी रही और पहली तिमाही में 500 मिलियन से अधिक घटनाएं देखी गई।

यह भी पढ़ें: Cyber Attacks: भारत में 2033 तक सालाना 1 ट्रिलियन साइबर हमले होने की संभावना, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।