पांच सालों में कितनी महिलाओं ने DTC बस में किया सफर, चौंकाने वाला डेटा आया सामने; केजरीवाल ने दिया रिएक्शन
Free Bus Rides for Women दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की शुरुआत के पांच साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। पार्टी ने बताया कि अब तक महिलाओं ने 150 करोड़ बार बसों में मुफ्त सफर किया है। इस योजना से महिलाओं के बीच सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ा है और उन्हें आर्थिक रूप से भी मदद मिली है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने डीटीसी (DTC Bus) और क्लस्टर सेवा (Cluster Bus Service) की बसों में मुफ्त यात्रा करने वाली महिलाओं का डेटा जारी किया है। जिसके अनुसार 2019 में भइया दूज के अवसर पर शुरू की गई इस सेवा के तहत अब तक दिल्ली में महिलाओं ने 150 करोड़ बार बसों में मुफ्त सफर किया है।
आप की मानें तो इस योजना की वजह से महिलाओं के बीच सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ा है, जिसमें 15 प्रतिशत नई महिला यात्रियों के जुड़ने के साथ ही 25 प्रतिशत महिलाएं नियमित रूप से बसों में सफर करती हैं।
हर महीने लाखों महिलाएं पिंक टिकट का उठा रहीं लाभ-केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हर महीने लाखों महिलाएं पिंक टिकट का लाभ उठाकर मुफ्त सफर कर रही हैं, और उनकी बचत अब उनके परिवार की जरूरतों का सहारा बन रही है।'महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित'
एक बेटे और बड़े भाई के रूप में मेरा सपना है कि हर बेटी और बहन आत्मनिर्भर बने और अपने सपनों को पूरा कर सके। दिल्ली सरकार की पिंक टिकट योजना के सफलतापूर्वक पांच साल पूरे होने पर आप नेता रीना गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि इस योजना की वजह से महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुलभ हुआ है।
गुप्ता ने कहा कि 54 प्रतिशत महिलाएं अपनी बचत का इस्तेमाल घर के खर्चों में करती हैं, जबकि 50 प्रतिशत महिलाएं इसे एमरजेंसी फंड के रूप में सुरक्षित रख रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।