Move to Jagran APP

वीडियो काल के दौरान यूं करें स्क्रीन शेयर, प्राइवेसी का रखें खास खयाल

डुओ को छोटा कर सकते हैं और एप्लीकेशन फोटो वीडियो या ऐसी कोई भी चीज खोल सकते हैं जिन्हें दूसरों को दिखाना चाहते हैं। काम पूरा होने के बाद डुओ पर वापस लौटें और स्क्रीन शेयर को बंद करने के लिए फिर से शेयर स्क्रीन पर टैप करें।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 04:05 PM (IST)
Hero Image
डिफाल्ट प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा करते रहें।
नई दिल्‍ली, जेएनएन। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अक्सर स्क्रीन शेयर करने की जरूरत पड़ जाती है, जैसे कि आप कोई फोटो या वीडियो दिखाना चाहते हैं या फिर यह कोई ट्यूटोरियल भी हो सकता है। अच्छी बात यह है कि गूगल डुओ, जूम, गूगल मीट जैसे वीडियो कालिंग एप्स अपनी स्क्रीन कंटेंट को दूसरों के साथ साझा करने की सुविधा देते हैं। जानें क्या है तरीका:

जूम वीडियो कालिंग : फोन पर जूम ओपन करें और मीटिंग में शामिल हों। अब किसी चल रही मीटिंग में सबसे नीचे शेयर बटन पर टैप करें। इसके बाद पाप-अप दिखने के बाद स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें। अब जूम मीटिंग में शामिल प्रतिभागियों के साथ आपकी स्क्रीन साझा करना शुरू कर देगा। आपको स्क्रीन पर एनोटेट करने के लिए फ्लोटिंग कंट्रोल मिलेंगे।

गूगल डुओ : यहां पर स्क्रीन शेयर करने के लिए पहले एप को ओपन करें और वीडियो काल करें। काल के दौरान नीचे दिए गए विकल्पों को देखने के लिए स्क्रीन पर टैप करें। यहीं पर शेयर स्क्रीन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर टैप करें। इसके बाद आपसे स्क्रीन शेयर करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। अनुमति देने के लिए ‘स्टार्ट नाउ’ पर टैप करें। यदि आप स्क्रीन के साथ डिवाइस का आडियो भी साझा करना चाहते हैं, तो आडियो शेयर पर क्लिक करें। अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो फिर ‘डोंट शेयर’ पर टैप करें। इसके बाद गूगल डुओ वीडियो काल में आपकी स्क्रीन को अन्य लोगों के साथ साझा करना शुरू कर देगा। 

गूगल मीट: गूगल मीट पर भी वीडियो कालिंग के दौरान स्क्रीन को साझा करना आसान है। गूगल मीट वीडियो काल के दौरान तीन डाट वाले मेन्यू पर टैप करें। इसके बाद शेयर स्क्रीन का चयन कर लें। अब आपको स्टार्ट शेयरिंग पर क्लिक करना होगा, फिर फिर स्टार्ट नाउ पर टैप करें। इसके बाद गूगल मीट अब अन्य प्रतिभागियों के साथ स्क्रीन शेयरिंग शुरू करेगा। मीट को छोटा कर सकते हैं और अपनी स्क्रीन पर जो चाहें, साझा कर सकते हैं। स्क्रीन शेयरिंग नोटिफिकेशन पैनल से बंद किया जा सकता है।

प्राइवेसी का रखें खयाल

  • जब तक जरूरत न हो, स्क्रीन शेयरिंग को बंद रखें। स्क्रीन शेयरिंग करते हैं, तो दूसरे यूजर देख सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। स्क्रीन शेयरिंग को केवल एप्लीकेशन तक ही सीमित रखें या इसे पूरी तरह से बंद कर दें।
  • वेटिंग रूम का उपयोग करने पर विचार करें और मीटिंग के होस्ट के आने से पहले लोगों को अंदर न आने दें। वेटिंग रूम होस्ट को यह देखने की अनुमति देते हैं कि बैठक में कौन शामिल हो रहे हैं।
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग एप्स पर डिफाल्ट सेटिंग्स बदल जाती हैं। इसके लिए डिफाल्ट प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा करते रहें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।