दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे होगी जीत? केजरीवाल ने 'जिला सम्मेलन' में दे दी कार्यकर्ताओं को सीख
Delhi Vidhan Sabha Election 2024 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में जिला सम्मेलन के आयोजन को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जीतने का मंत्र भी दिया। AAP के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घर-घर जाकर क्या कहना है इसके बारे में भी पूर्व सीएम ने अवगत कराया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में सोमवार को तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव संगठन डा. संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई व अरविंद केजरीवाल ने बूथ लेवल पर जीत हासिल करने का मंत्र दिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता आप सरकार से किसी बात से खुश हो सकती है तो किसी बात से नाराज भी हो सकती है।हो सकता है किसी की गली नहीं बनी, किसी की गली के सामने कूड़ा है। कार्यकर्ता को घर-घर जाकर जनता को ये बताना है कि सारे काम करा देंगे, इतने काम कराए हैं, ये भी करा देंगे। लेकिन एक बात याद रखना कि अगर केजरीवाल चला गया तो बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, घर चलाना मुश्किल हो जाएगा।
दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त-केजरीवाल
जनता को बताना कि अगर यकीन न हो तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में अपने रिश्तेदारों से फोन करके पूछ लो कि कितनी महंगी बिजली है। छोटे-छोटे गरीब लोगों के हजारों रुपये के बिल आते हैं। पूरे देश में अकेला दिल्ली और पंजाब है जहां बिजली मुफ्त है।आपको जनता को यह बताना है कि उनकी केजरीवाल से भले ही सौ शिकायतें हो सकती हैं। लेकिन ये देख लेना कि महंगाई से छुटकारा तो केजरीवाल ही दिला रहा है। हमें जनता को ये समझाना होगा और जनता ये समझ जाएगी।
केजरीवाल ने जनता से किए ये वादे:
- गलियों से हटाया जाएगा कूड़ा-कर्कट।
- बिजली का बिल होगा माफ।
- अच्छी शिक्षा।
पुराने पानी के बिल होंगे माफ-पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता से कहें कि पानी के बिल भरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, पुराने पानी के बिल माफ कर देंगे और फिर से पानी के बिल जीरो आने लगेंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली (Delhi vidhan sabha election 2024) के 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। पिछले पांच साल में लगभग दस लाख बच्चे सरकारी स्कूलों से पास कर चुके हैं। यह 28 लाख परिवार हैं, जिनके बच्चों को हमने अच्छा भविष्य दिया। वह और मुख्यमंत्री आतिशी रविवार को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के पेरेंट्स से मिले थे, वे बहुत खुश थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।