दिल्ली में शराब की दुकानों पर मंगलवार को भी उमड़ी भीड़, जाम छलकाने को बेसब्र दिखे तलबगार
Huge crowd at Liquor Shops दिल्ली में शराब की दुकानों पर मंगलवार को भी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा कम लोग हैं लेकिन इसके बावजूद दुकानों पर लाइनें लगी है। गोल मार्केट में तो सोमवार की तरह आज भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में शराब की दुकानों पर मंगलवार को भी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा कम लोग हैं लेकिन इसके बावजूद दुकानों पर लाइनें लगी है। गोल मार्केट में तो सोमवार की तरह आज भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। इससे पहले सोमवार सुबह जैसे ही शराब की दुकानों के शटर खुले, तलबगारों की कतार लगनी शुरू हो गई। प्याला छलकाने के लिए लोग बेताब थे। वे जरा सा इंतजार नहीं कर पाए। धूप के कारण चढ़ता तापमान भी उनको कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर नहीं कर पाया। शाम तक स्थिति ऐसी बिगड़ी कि शराब की दुकानों के सामने तलबगारों की संख्या बढ़ने पर दो गज दूरी का नियम तार-तार होता चला गया। कुछ ने तो दुकान से निकलते ही डिस्पोजल गिलास में जाम छलकाना शुरू दिया।
गोल मार्केट में शराब की दुकानों पर सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। सूरज ढलने में बाद यहां कतार व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देकर शराब लेते नजर आए। राधू पैलेस स्थित माल में रात। आठ बजे शराब की दुकान बंद होने के वक्त भीड़ बेकाबू हो गई। लोग शराब लेने के लिए पीछे के गेट से दुकान के अंदर दौड़ पड़े।
आनन-फानन में दुकान के स्टाफ को पीछे का दरवाजा बंद करना पड़ा। कोंडली, खिचड़ीपुर, गीता कालोनी, विकास मार्ग, गांधी नगर, शाहदरा में शराब के लिए लोगों को दुकान पर लंबा इंतजार करना पड़ा। गांधी नगर में तो शराब की दुकान पर व्यवस्था बनाने के लिए संचालक को कई लोग लगाने पड़े।Surya Grahan 2021: बृहस्पतिवार को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें- क्या कहते हैं ज्योतिषी
कई बाजारों में आड-इवेन को दरकिनार कर खुली दुकानें आड-इवेन के आधार पर सोमवार को यमुनापार के बाजार खुल गए। ज्यादातर बाजारों में दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन होता नजर आया। लेकिन गांधी नगर फर्नीचर मार्केट, झील खुरंजा, पटपड़गंज, कोंडली और कल्याणपुरी में आड-इवेन के नियम की धज्जियां उड़ाई गईं। इन जगहों पर सभी दुकानें खुली रहीं। जिसकी वजह से भीड़ होने पर दो गज दूरी का नियम हवा होता दिखाई दिया। कोरोना की दूसरी लहर से मचे कोहराम को रोकने के लाकडाउन लगाया गया था। इस कारण डेढ़ महीने से ज्यादा बाजार बंद रहे।
पढ़ेंः दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को बड़ी राहत, DL के लिए अप्लाई किए हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।