Delhi Airport Guidelines: ब्रिटेन से आए हवाई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे
Delhi Airport Guidelines दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र के निर्देश के मुताबिक आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जिन यात्रियों की पाजिटिव आएगी। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है उनके लिए भी सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। Delhi Airport Guidelines: ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। अहम कदम के तहत मंगलवार की रात 12 बजे के बाद ब्रिटेन से भारत कोई उड़ान नहीं आएगी। यही नहीं इस बीच जो उड़ानें आ रही हैं, उनके यात्रियों को भी आरटीपीसीआर जांच के बाद ही घर भेजा जा रहा है। इस बाबत पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जिन यात्रियों की पाजिटिव आएगी। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, उनके लिए भी सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य है। पहले विदेश से आने वाले यात्रियों को वहीं से कोरोना की जांच करवाकर आना होता था। इसके बाद यात्रियों को सीधे होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता था। हालांकि विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की सुविधा जारी थी। अब दोबारा से ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात ब्रिटेन से आने वाली उड़ान के यात्रियों की जांच के साथ ही उनकी मदद के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई। यहां से यात्रियों को जो भी मदद चाहेंगे दी जाएगी।
मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। वहीं, अगर यात्री पॉजिटिव पाए गए तो क्वारंटाइन सेंटर में रहेंगे। वहीं, सामान्य यात्रियों के लिए सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य होगाबता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार की आधी रात से 31 दिसंबर तक के लिए ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक का फैसला लिया गया। जरूरत पर अन्य देशों से भी उड़ानें रोकेंगे।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।