Move to Jagran APP

IGI Airport: दो यात्रियों से 16 हजार सिगरेट बरामद, बहरीन से पहुंचे थे दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग हमेशा एक्टिव मोड में रहती है। आए दिन अवैध तरीके से तस्करी के सामानों को जब्त करती रहती है। इसी क्रम में बहरीन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट आए दो लोगों से 16 हजार सिगरेट बरामद हुई हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:20 PM (IST)
Hero Image
बहरीन से दिल्ली आए यात्रियों के पास से बरामद हुए 16 हजार सिगरेट।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बहरीन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट आए दो लोगों से 16 हजार सिगरेट बरामद हुई हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कस्टम अधिकारी के अनुसार, बहरीन से आइजीआई एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के सामान की जांच की गई तो उनसे 16 हजार सिगरेट बरामद हुई। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिगरेट जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः IndiGo Flight Divert: अबू धाबी से दिल्ली आ रही फ्लाइट ओमान डाइवर्ट, सामने आई वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।