Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्टेट शूटिंग में इशिका भारद्वाज ने जीता स्वर्ण पदक, युवाओं में उत्साह

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बेटियों ने कमाल किया। इशिका भारद्वाज ने शॉटगन 2025 में तीन स्वर्ण पदक जीते। फरीद अली ने जसपाल राणा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता तुगलकाबाद में आयोजित की गई जिसमें इशिका ने क्ले पिजन शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फरीद अली ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 1300 निशानेबाजों ने भाग लिया।

    Hero Image
    इशिका भारद्वाज ने शॉटगन 2025 में तीन स्वर्ण पदक जीते। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी की बेटियों ने इस बार निशानेबाजी में धूम मचा दी। इशिका भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन 2025 में तीन स्वर्ण पदक जीते। एक अलग स्पर्धा में गवर्निंग बॉडी के सदस्य फरीद अली ने अनुभवी निशानेबाज जसपाल राणा को हराकर स्वर्ण पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में इशिका ने क्ले पिजन डबल ट्रैप शूटिंग (जूनियर महिला वर्ग) में 23 अंक, क्ले पिजन ट्रैप शूटिंग (जूनियर महिला वर्ग) में 31 अंक और क्ले पिजन ट्रैप शूटिंग (महिला वर्ग) में 31 अंक हासिल किए और तीनों में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पर निशाना साधा। वहीं, अनुष्का तंवर अपने प्रदर्शन के दम पर चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं।

    वहीं, पहली बार आयोजित 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में फरीद अली ने 325 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस कड़े मुकाबले में पद्मश्री से सम्मानित अनुभवी निशानेबाज जसपाल राणा को 321 अंकों के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने 288 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

    संयुक्त सचिव इशविंदरजीत सिंह ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 1300 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत को तीन पदक मिलने के बाद युवाओं में इस खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner