IIT Delhi: दो दिन में ही 550 छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव, 50 को एक करोड़ का पैकेज; विदेशी कंपनियां भी पहुंची
Delhi IIT Students Job Offers आइआइटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीजन शुरू होने के पहले दो दिनों में ही 550 छात्रों को नौकरी के 650 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 50 से अधिक छात्रों को एक करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज के प्रस्ताव शामिल हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 03 Dec 2022 11:37 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइआइटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीजन शुरू होने के पहले दो दिनों में ही 550 छात्रों को नौकरी के 650 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 50 से अधिक छात्रों को एक करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज के प्रस्ताव शामिल हैं। जबकि 20 छात्रों को हांगकांग, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में नौकरी करने के भी प्रस्ताव मिले हैं।
कंपनियों में नौकरी की सबसे अधिक मांग कंप्यूटर साइंस, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में रही है। 550 छात्रों में 250 ऐसे छात्र हैं, जिन्हें इंटर्नशिप के दौरान ही प्री-प्लेसमेंट के प्रस्ताव मिल गए थे। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में दो दिनों में प्राप्त होने वाले नौकरी के प्रस्तावों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
सैकड़ों कंपनियां नौकरी देने के लिए करा चुकी हैं रजिस्ट्रेशन
800 से अधिक क्षेत्र में नौकरी की पेशकश करने वाली करीब 400 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अब तक छात्रों को नौकरी देने के लिए पहले ही पंजीकरण करा चुकी हैं। डा. मदान ने बताया कि आइआइटी के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए दिसंबर से मई तक प्लेसमेंट का सीजन चलता है। अभी प्लेसमेंट का आंकड़ा काफी बढ़ेगा।ये हैं नौकरी देने वाली कंपनियां
पहले दिन छात्रों को नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनियों में अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज आटो, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एनफेज सोलर एनर्जी, इंटेल, प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस और स्ट्रेटेजी एंड शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय रोजगार रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष 50 में आइआइटी दिल्ली एकमात्र भारतीय शैक्षणिक संस्थान है।
ये भी पढ़ें- Delhi: शादी में बिन बुलाए पहुंचे अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।