'पापा कैसे हैं आप', पिता का हाल जान बर्थडे से 5 दिन पहले IIT दिल्ली के छात्र ने लगाया मौत को गले; चल रही थी काउंसिलिंग
Delhi Crime News आईआईटी दिल्ली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उसका इलाज चल रहा था। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में चिंता व्याप्त है। आईआईटी दिल्ली प्रशासन ने छात्रों के लिए काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया है। छात्र ने आत्महत्या से पहले मोबाइल पर मैसेज कर अपने पिता का हालचाल जाना था।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी, IIT) दिल्ली में मंगलवार रात को अरावली हॉस्टल (Aravali Hostel) में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आईआईटी अस्पताल से उसकी काउसिलिंग की जा रही थी।
पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। काउंसलिंग सत्रों के बावजूद उसकी आत्महत्या होने पर आईआईटी दिल्ली की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
21 वर्ष थी छात्र की उम्र
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को रात 11 बजे सूचना मिली थी कि आईआईटी में एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान झारखंड के देवघर निवासी 21 वर्षीय यश कुमार झा के रूप में हुई है। यश कुमार झा मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में एमएससी कॉग्नेटिव साइंस में दूसरे वर्ष का छात्र था। वह आईआईटी के अरावली हॉस्टल के डी 57 नंबर कमरे में अकेला रहता था।
पंखे से तौलिये के फंद से लटका था शव
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो यश का शव पंखे से तौलिये के फंदे पर लटका था। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।तनावग्रस्त छात्रों के लिए बनाया था निगरानी तंत्र
आईआईटी दिल्ली में इस साल यह दूसरी आत्महत्या है। पहली आत्महत्या के बाद संस्थान ने तनाव में आने वाले छात्रों का पता लगाकर काउंसलिंग के लिए निगरानी तंत्र बनाया था। यश पहले से ही काउसंलिंग में थे और अब उनकी आत्महत्या होने से आईआईटी के प्रयासों को धक्का लगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।