IITF 2025 in Delhi: 14 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, टिकट को लेकर जानिए क्या है सुविधा
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 भारत मंडपम में 14 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेले में दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। टिकट अब 52 मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगी और भारत मंडपम ऐप से भी ली जा सकेंगी। मेले का इलाका भी बढ़ाया गया है और दर्शकों के लिए गोल्फ कार्ट शुरू की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 भारत मंडपम में बृहस्पतिवार से शुरू होगा और 27 नवंबर तक चलेगा। मेले का उदघाटन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में अबकी बार दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में आईटीपीओ (ITPO) की महाप्रबंधक (मेला) हेमा मैती ने बताया कि मेले की टिकट के लिए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से करार किया है।
इस तरह मिलेगा टिकट
मतलब, मेला टिकट 52 मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी और भारत मंडपम ऐप से भी ली जा सकेंगी। ऑनलाइन लेने पर एक व्यक्ति को अधिकतम 10 टिकट ही मिलेंगी।मेले का इलाका बढ़ाया
उन्होंने बताया कि गत वर्ष यह मेला करीब 96 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगा था, जबकि इस बार यह 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है। मेले में दर्शकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट शुरू की जा रही। इसके अलावा मेला परिसर के चारों ओर रिंग रेल की तर्ज पर ई-रिक्शा वगैरह चलाने का भी विचार है। दोनों ही सुविधाएं सशुल्क होंगी।
पिकअप-ड्रॉप की रहेगी सुविधा
भारत मंडपम की बेसमेंट पार्किंग में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक जोन ओला - उबर टैक्सी के लिए रहेगा। यहां टैक्सी पिकअप - ड्रॉप कर सकेगी। हाल नं. एक के सामने फ्लाइ ऐश से बना एक मकान आकर्षण का केंद्र होगा, जिसको एनटीपीसी द्वारा शोकेस किया जाएगा।ये भी पढ़ें- Delhi Crime: बेटे को पिता पर नहीं आई तरस, अलग खाना बनाने से मना करने पर सीने में घोंप दिया चाकू
हेमा मैती ने बताया कि मेले में 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। विदेशी भागीदारी के रूप में आठ देश शामिल होंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान नहीं होगा। लगभग 650 निजी भागीदार शामिल रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।