Move to Jagran APP

झपटमारी के बाद बदलते थे IMEI नंबर, फिर नेपाल-बांग्लादेश पहुंचाते थे मोबाइल फोन; दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश

बाहरी जिला पुलिस ने एक ऐसे दुकानदार को गिरफ्तार किया है जो कम दाम में चोरी का मोबाइल खरीदने के बाद उसका आईएमईआई नंबर बदल देता था और फिर बाद में गफ्फार मार्केट करोलबाग में मौजूद अपने साथी के जरिए उसे विदेश में बेच देता था।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 20 Jun 2023 10:17 PM (IST)
Hero Image
आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 59 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी व झपटमारी से हासिल मोबाइल फोन को बदमाश नेपाल और बांग्लादेश में खपा रहे हैं।

बाहरी जिला पुलिस ने एक ऐसे दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जो कम दाम में चोरी का मोबाइल खरीदने के बाद उसका आईएमईआई नंबर बदल देता था और फिर बाद में गफ्फार मार्केट करोलबाग में मौजूद अपने साथी के जरिए उसे विदेश में बेच देता था।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 59 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसे वह अपने साथी को देने करोलबाग जा रहा था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी से सात मामले को सुलझाने का दावा किया है। आरोपित का नाम गौरव है।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस मोबाइल चोरी के मामलों की जांच कर रही थी। इसी दौरान 17 जून को पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स के पास काफी मोबाइल फोन है और वह उसे ठिकाने लगाने जा रहा है।

बैग में मिले 59 मोबाइल

इस सूचना पर पुलिस टीम ने सी-ब्लॉक मंगोलपुरी में घेराबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस ने देखा कि रिंग रोड की तरफ से एक व्यक्ति बैग लेकर आ रहा है। पुलिस ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली। बैग से 59 मोबाइल फोन मिले। इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी कुछ नहीं बता पाया।

बाद में पूछताछ के दौरान गौरव ने बताया कि सभी मोबाइल फोन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए हैं और वह उन्हें कम दाम पर खरीदने के बाद उसका आईएमईआई नंबर बदलकर उसे गफ्फार मार्केट करोलबाग में अपने एक सहयोगी को दे देता था, जो फोन को नेपाल और बांग्लादेश में बेच देते थे।

पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह चोरों और झपटमारों से चोरी के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदता था। किसी को शक न हो इसके लिए वह अपने इलाके में मोबाइल फोन की दुकान चलाता था। पिछले तीन महीनों में एक हजार से अधिक मोबाइल फोन को विदेश भेज चुका है।

रिपोर्ट इनपुट- गौतम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।