खुशखबरी! आईजीआई एयरपोर्ट पर अब विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए इमिग्रेशन की प्रक्रिया होगी आसान, पढ़ें अपडेट
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके जरिए अब ऐसे यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कुछ ही मिनटों में हो जाएगा जिससे इमिग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया में लगने वाला समय आधा हो जाएगा। डायल का दावा है कि इस तरह की सुविधा अभी देश के किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं उपलब्ध नहीं है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कियोस्क की शुरुआत की है। यह कियोस्क उन विदेशी नागरिकों के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है, जिनकी वीजा एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज नहीं हो।
इस कियोस्क के जरिए ऐसे यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कुछ ही मिनटों में हो जाएगा, जिससे इमिग्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया में लगने वाला समय आधा हो जाएगा। एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल का दावा है कि अभी तक देश के किसी भी एयरपोर्ट में इस तरह की सुविधा नहीं है। डायल ने ये सभी कियोस्क ब्यूरो आफ इमिग्रेशन को सौंप दिए हैं।
चार से पांच मिनट लगता था वेटिंग टाइम
पहले, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बिना वीजा-धारक यात्रियों को कुछ खास इमिग्रेशन काउंटर का इस्तेमाल करना पड़ता था। इन काउंटर पर औसतन चार से पांच मिनट का वेटिंग टाइम लगता था। व्यस्त घंटे के दौरान, यहां कतारें लंबी लगने लगती थी, तब यह समय और बढ़ जाता था।बायोमेट्रिक जानकारी मैनुअल तरीके से दर्ज करने के बाद वे इमिग्रेशन से जुड़ी आगामी प्रक्रिया के लिए निकलते थे। लेकिन अब ई-वीजा के साथ भारत आने वाले यात्री आगमन पर अपने बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन को पूरा कर किसी भी इमिग्रेशन काउंटर पर आगे की प्रोसेस के लिए जा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।