Delhi News: दिल्ली के इन लोगों को भी मिलेगा मुफ्त राशन, Ration Card को लेकर आया ये अपडेट
Ration Card Update देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी है। उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश आतिशी सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दिए हैं। हुसैन ने कहा कि नवंबर 2024 के लिए एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन लाभार्थियों को राशन वितरण एक नवंबर से मिल रहा है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने प्रवासी मजदूरों को उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को प्राथमिकता के आधार पर इस मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रवासी मजदूरों के हितों का ध्यान रखते हुए, उन्हें बिना किसी देरी, उनकी पात्रता व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राशन कार्ड जारी किया जाना चाहिए।
इमरान हुसैन ने दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के विशेष आयुक्त और सहायक आयुक्तों के साथ मिलकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के तहत मुफ्त राशन के वितरण की समीक्षा कर रहे थे।
राशन वितरण एक नवंबर से शुरू
बैठक के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को जानकारी दी गई कि नवंबर 2024 के लिए एनएफएसए के तहत राशन लाभार्थियों को राशन वितरण एक नवंबर से शुरू कर दिया गया है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत राशन कोटा लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है।फाइल फोटो
इसके साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राशन लाभार्थियों के अलावा वन नेशन वन राशन कार्ड लाभार्थियों को भी नवंबर 2024 के लिए पात्रता के अनुसार मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।