Move to Jagran APP

Delhi News: दिल्ली के इन लोगों को भी मिलेगा मुफ्त राशन, Ration Card को लेकर आया ये अपडेट

Ration Card Update देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी है। उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश आतिशी सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दिए हैं। हुसैन ने कहा कि नवंबर 2024 के लिए एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन लाभार्थियों को राशन वितरण एक नवंबर से मिल रहा है।

By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: प्रवासी लोगों के राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करें : इमरान हुसैन। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने प्रवासी मजदूरों को उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को प्राथमिकता के आधार पर इस मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रवासी मजदूरों के हितों का ध्यान रखते हुए, उन्हें बिना किसी देरी, उनकी पात्रता व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राशन कार्ड जारी किया जाना चाहिए।

इमरान हुसैन ने दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के विशेष आयुक्त और सहायक आयुक्तों के साथ मिलकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के तहत मुफ्त राशन के वितरण की समीक्षा कर रहे थे।

राशन वितरण एक नवंबर से शुरू

बैठक के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को जानकारी दी गई कि नवंबर 2024 के लिए एनएफएसए के तहत राशन लाभार्थियों को राशन वितरण एक नवंबर से शुरू कर दिया गया है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत राशन कोटा लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है।

फाइल फोटो

इसके साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राशन लाभार्थियों के अलावा वन नेशन वन राशन कार्ड लाभार्थियों को भी नवंबर 2024 के लिए पात्रता के अनुसार मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

अन्य राज्यों के राशन कार्ड से मिलेगा सुविधाजनक तरीके से राशन

मंत्री ने कहा कि राशन पोर्टेबिलिटी ओएनओआरसी के तहत दिल्ली में पर्याप्त राशन उपलब्ध है। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली में रहने वाले प्रवासी लोग ओएनओआरसी के माध्यम से अन्य राज्यों के राशन कार्ड से सुविधाजनक तरीके से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

हुसैन ने बताया कि ओएनओआरसी योजना के तहत नवंबर 2024 में दिल्ली में राशन पोर्टेबिलिटी के माध्यम से एक लाख से अधिक प्रवासी राशन लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया है।

प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए जरूरी कदम-गोपाल राय

दिल्ली में अभी सबसे बड़ा संकट लोगों की सांसों पर है। जिसका प्रमुख कारण प्रदूषण (Delhi Pollution) है। यह कई दिनों से बहुत खराब की स्थिति में बना हुआ है। वहीं, कई इलाकों में गंभीर श्रेणी या खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार नहीं आएगा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारे द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने का भी अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ महापर्व, यमुना में झाग के बीच व्रतियों ने की पूजा; PHOTOS

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।