ट्विटर की मुसीबत बढ़ी, अब एनसीपीसीआर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने भी दर्ज किया केस
ट्विटर के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी टि्वटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने ट्विटर के खिलाफ ये केस अपने प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफ़िक सामग्री के लिए दर्ज किया है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 06:05 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। ट्विटर के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी टि्वटर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने ट्विटर के खिलाफ ये केस अपने प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफ़िक सामग्री के लिए दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ ये मामला एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) की शिकायत पर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नए IT कानून के तहत ट्विटर पर यह FIR दर्ज की गई है। एनसीपीसीआर की तरफ से यह शिकायत दी गई थी कि ट्विटर पर बच्चों से संबंधित कई जगह आपत्तिजनक सामग्री मौजूद है। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फिलहाल IT एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
आपको याद होगा अभी टि्वटर के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी में एक प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी को लोनी थाने से बयान देने के लिए बुलाया जा चुका है मगर वो हाजिर नहीं हुए। अभी इस मामले में ट्विटर को राहत भी नहीं मिल पाई थी कि एनसीपीसीआर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर लिया है।
बीते कुछ दिनों से एकाएक टि्वटर चर्चा में बना हुआ है। तीन दिन पहले ही टि्वटर ने देश के कानून और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही ट्विटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लाक कर दिया था। उस समय कहा गया था कि भारत के कानूनों के बजाय अपने नियमों को ज्यादा महत्व दिए जाने की बात कह चुके ट्विटर की मनमानी और हिमाकत बढ़ती जा रही है। रविशंकर प्रसाद का एकाउंट खुद ही दोबारा चालू किया तो इस नोटिस के साथ कि अगर फिर से कोई शिकायत मिली तो हमेशा के लिए अकाउंट ब्लाक कर दिया जाएगा। वहीं, रविशंकर ने ट्विटर को सख्त लहजे में कहा कि देश के कानून का पालन करना ही होगा। अभिव्यक्ति की आजादी की ट्विटर की दलील को आईना दिखाते हुए कानून मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि ट्विटर केवल अपना एजेंडा चलाना चाहता है, लेकिन भारत में यह संभव नहीं है।
माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर के लिए भारत भले ही एक बड़ा बाजार हो, लेकिन वह भारत की संप्रभुता का लगातार मजाक बनाता नजर आ रहा है। भारत सरकार के साथ ट्विटर का सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कानून के कुछ प्रविधानों को लेकर टकराव जारी है। वहीं, आज ट्विटर ने अपनी वेबसाइट में भारत का गलत नक्शा दिखाया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया में ऑनलाइन विरोध के बीच ट्विटर को अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटाना पड़ा, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश के रूप में दिखाता था।
बता दें कि सोमवार को ट्विटर ने भारत का एक ऐसा मानचित्र पेश किया था जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत में नहीं बल्कि अलग देश के तौर पर चिह्नित किया गया। यह पहला मौका नहीं था जब ट्विटर ने यह गुस्ताखी की थी। इससे पहले नवंबर, 2020 में उसने लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाया था। तब भारत सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और ट्विटर ने लिखित माफीनामा दिया था। ट्विटर द्वारा की गई आज की इस हरकत पर भारत सरकार कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
भारतीय नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में खुर्जा के बजरंग दल के पदाधिकारी और अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी और इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टि्वटर द्वारा भारत का एक ऐसा मानचित्र पेश किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत में नहीं, बल्कि अलग देश के तौर पर चिह्नित किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।