Move to Jagran APP

सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस नए विभाग की हुई शुरुआत

अगर आप भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल यहां पर बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में नए वार्ड का शुभारंभ हुआ है। बच्चों को उचित सुविधा और समय पर इलाज मिले इसको देखते हुए इसकी शुरूआत हुई है। इस लेख के में आपको इस खबर से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

By uday jagtap Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:09 PM (IST)
Hero Image
सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में नए वार्ड का शुभारंभ। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के नवीनीकृत और उन्नत वार्ड 19 का शुभारंभ किया गया है।

इसमें एक हाई डिपेंडेंसी यूनिट (डीपीयू) की शुरुआत की गई है। वार्ड का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डा. वंदना तलवार, एडिशनल एमएस डा. आरपी अरोड़ा, डा. कृष्ण कुमार और विभागाध्यक्ष डा. अर्चना पुरी की उपस्थिति में किया गया।

अस्पताल ने बताया कि मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों दोनों के लिए अधिक आरामदायक और कुशल वातावरण बनाने के लिए वार्ड के समग्र बुनियादी ढांचे को बढ़ाया गया है। नया स्वरूप रोगी देखभाल में सुधार लाने पर केंद्रित है, यह सुनिश्चित करते हुए कि बच्चों और उनके स्वजनों को समय पर और प्रभावी देखभाल मिले।

नवीनीकरण में उन्नत रोगी कक्ष भी शामिल हैं, जो उच्च गुणवत्ता और समग्र देखभाल प्रदान करने की वार्ड की क्षमता में प्रमुख योगदान देते हैं। इन नैदानिक सुधारों के अलावा, वार्ड को बच्चों के अनुकूल स्थान में बदल दिया गया है।

पूरे वार्ड में जीवंत डिज़ाइन वाले कलात्मक पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर न केवल पर्यावरण बचाने की अपील करते हैं बल्कि युवा रोगियों द्वारा अक्सर अनुभव की जाने वाली चिंता और तनाव को कम करने में भी मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: DTC बस में सफर करते दिखे राहुल गांधी, यात्रियों की सुनी समस्याएं; सेल्फी के लिए मची होड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।