Move to Jagran APP

साकेत मॉल के अलकनंदा लॉकर्स में आयकर विभाग ने मारा छापा

आयकर विभाग की टीम ने साकेत मॉल के माइनस- 2 बेसमेंट में स्थित अलकनंदा लॉकर्स में बेनामी लॉकरों के शक में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 25 Dec 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जेएनएन]। शनिवार को दिल्ली में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग की टीम ने साकेत मॉल के माइनस- 2 बेसमेंट में स्थित अलकनंदा लॉकर्स में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।

आयकर विभाग की टीम ने साकेत मॉल के माइनस- 2 बेसमेंट में स्थित अलकनंदा लॉकर्स में बेनामी लॉकरों के शक में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को लॉकर का पता 600 करोड़ रुपए का सोना बेचने वाले एक ज्वैलर से मिला था।

दिल्ली : नोटबंदी के बाद 4 घंटे में ही सोने की ईंट में बदल गए 250 करोड़ रुपये

जानकारी के मुताबिक लॉकर ज्वैलर के नाम पर नहीं था। लॉकर जिस शख्स के नाम पर था उसने भी इसे अपना लॉकर बताने से इन्कार कर दिया है। आयकर विभाग को शक है कि इन लॉकरो में कई लॉकर बेनामी हो सकते हैं।जिनमें काला धन भी हो सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।