IND vs NZ Semi Final: भारत की जीत से एक बार फिर दिवाली जैसा माहौल, Delhi-NCR में जमकर आतिशबाजी; देखें तस्वीरें
IND vs NZ Semi मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल में जीत के बाद एक बार फिर से देश में दिवाली जैसा माौहाल है। हर जगह लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। दिल्ली वालों ने इस जीत को शानदार तरीके से उत्सव में तब्दील कर दिया।
By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:57 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs NZ Semi Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप सेमी फाइनल में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया। 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारत की सेमीफाइनल में जीत के बाद एक बार फिर से देश में दिवाली जैसा माौहाल है। हर जगह लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। भारत की शानदार जीत का जश्न, उल्लास और खुशी जितनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में थी, उससे कहीं कमतर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली है।
रात ने जैसे ही जीत के कदम चूमे, वैसे ही दिल्ली-एनसीआर पटाखों और उत्साह में डूब गया। यह जीत भी तो खास है, इसमें गर्व की झन्नझनाहट है।
इसलिए दिल्ली वालों ने इस जीत को शानदार तरीके से उत्सव में तब्दील कर दिया। इसके पहले दोपहर के साथ ही मैच देखने के लिए लोग टीवी सेट व स्मार्ट फोन से चिपक गए थे।
ऐसा कोई स्थान नहीं बचा था जहां मैच का जज्बा न झंकृत हो रहा हो। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर से लेकर राह चलते लोग। यहां तक की आश्रय गृह तक में, हर ओर मैच देखते लोग ही दिखाई पड़ रहे थे।
काम धाम की मजबूरियों के बीच, जीत की चाह कुछ इस कदर थी कि मैच शुरू होने के साथ सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई थी। इस बीच कोई मजबूरियों में मिलता तो उसका पहला सवाल यहीं होता कि स्कोर क्या है?
बात चाहे पहले खेलते हुए भारत की बल्लेबाजी की हो या न्यूजीलैंड के पसीने छुड़ाते नीले टीशर्ट वाले जांबाजों की। दिल्ली के छोरे विराट कोहली द्वारा शतक का अर्द्धशतक लगाना हो या श्रेयस अय्यर की धुंआधार शतकीय पारी, सब में दिल्ली वाले खूब झूमे। कनाट प्लेस व खान मार्केट के बार हो या रेस्तरां।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।