Independence Day 2023: दर्शकों ने सराहा पीएम का भाषण, 90 मिनट के संबोधन पर 58 बार बजी तालियां
Independence Day 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपना संबोधन खत्म करने के बाद लाल किले की प्राचीर के सामने बैठे युवाओं और बच्चों से मुलाकात करने जाते हैं। इस बार भी पीएम बच्चों के बीच पहुंचे। जब वह दौड़कर बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चे भी खुश होकर तालियां बजाने लगे। पीएम ने बच्चों से हाल-चाल भी पूछा। पीएम बार-बारी से बच्चों की सीटों के पास पहुंचे थे।
देशवासियों की जगह पर मेरे प्यारे परिवारजन बोले पीएम मोदी
मेरे प्यारे देशवासियों की जगह पर मेरे प्यारे परिवारजन संबोधित करने पर दर्शकों ने तालिया बजाई। इसके बाद युवाओं को आगे बढ़ने का संकल्प लेने की बात हो या देश की तरक्की की कहानी हो। दर्शकों ने तालियों से पीएम के भाषण पर खूब तालियां बजाई।भाषण में तालियों के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे
अपने नजदीक पीएम को पाकर उत्साहित थे बच्चे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपना संबोधन खत्म करने के बाद लाल किला प्राचीर के सामने बैठे युवाओं और बच्चों से मुलाकात करने जाते हैं। इस बार भी पीएम बच्चों के बीच पहुंचे। जब वह दौड़कर बच्चों के बीच पहुंचे बच्चे भी खुश होकर तालियां बजाने लगे। पीएम ने बच्चों से हाल-चाल भी पूछा। पीएम बार-बारी से बच्चों की सीटों के पास जा रहे थे। इस दौरान बच्चे लगातार ताली बजाते रहे। अपने नजदीक पीएम मोदी के पहुंचने से बच्चे काफी उत्साहित थे। उनका कहना था सपने में भी नहीं सोचा था कि वह पीएम को इतनी नजदीक से देख पाएंगे। वहीं, पहली बार पीएम बच्चों के साथ ही अन्य दर्शकों के बीच भी पहुंचे। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए लोगों और युवाओं से बातचीत की।पीएम दौड़कर हमारी तरफ आए तो हमें बहुत अच्छा लगा। पीएम ने विकास और भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात की है। साथ ही आने वाले समय को युवाओं का समय बताया है।
- आशु, रोहिणी
पिछली बार पीएम को टीवी पर देखा था कि वह स्वतंत्रता दिवस पर एनसीसी कैडेट के बीच आते हैं। इस बार जब मेरा चयन यहां के लिए हुआ तो मैं काफी उत्सुक थी। पीएम को नजदीक से देखकर बहुत अच्छा लगा।
- कीर्तिका, रोहिणी
हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि पीएम को देख पाएंगे। पीएम हमारे पास आए यह बात मुझे जीवन भर याद रहेगी। हम आज बहुत खुश है।
- नीतेश , कीर्ति नगर
प्रधानमंत्री का भाषण बहुत ही अच्छा था उन्होंने अपने भाषण में देश की तरक्की और देश को आगे बढ़ाने की बात कही है और हमारे बीच आकर हमारे देश के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है।
- अंकित, रमेश नगर