Move to Jagran APP

Independence Day 2023: दर्शकों ने सराहा पीएम का भाषण, 90 मिनट के संबोधन पर 58 बार बजी तालियां

Independence Day 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपना संबोधन खत्म करने के बाद लाल किले की प्राचीर के सामने बैठे युवाओं और बच्चों से मुलाकात करने जाते हैं। इस बार भी पीएम बच्चों के बीच पहुंचे। जब वह दौड़कर बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चे भी खुश होकर तालियां बजाने लगे। पीएम ने बच्चों से हाल-चाल भी पूछा। पीएम बार-बारी से बच्चों की सीटों के पास पहुंचे थे।

By Nihal SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 15 Aug 2023 02:13 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। फोटो- ध्रुव कुमार
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। Independence Day 2023 : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्रचीर से दसवीं बार देश को संबोधित किया। पीएम के भाषण को देशभर में नागरिकों ने टेलिविजन के माध्यम से सुना तो वहीं लाल किला प्रांगण में भी बड़ी संख्या में दर्शक अमृतकाल शुरू होने की पहली प्रभात बेला के गवाह बनने पहुंचे थे।

भाषण के गवाह बने लोग पीएम का लाल किला पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जब पीएम पहुंचे और लोगों को पहली झलक देखते हुए नागरिकों की तलियों से लाल किला परिसर गूंज उठा। इसके बाद पीएम के देश के नाम 90 मिनट के संबोधन पर दर्शकों ने 58 बार तालियां बजाकर भाषण को सराहा।

देशवासियों की जगह पर मेरे प्यारे परिवारजन बोले पीएम मोदी

मेरे प्यारे देशवासियों की जगह पर मेरे प्यारे परिवारजन संबोधित करने पर दर्शकों ने तालिया बजाई। इसके बाद युवाओं को आगे बढ़ने का संकल्प लेने की बात हो या देश की तरक्की की कहानी हो। दर्शकों ने तालियों से पीएम के भाषण पर खूब तालियां बजाई। 

भाषण में तालियों के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे

इतना ही नहीं दर्शक दीर्धा में विभिन्न राज्यों से आए लोग तो मोदी-मोदी के नारे भी बीच-बीच में लगाने लगे थे।दर्शकों के पीएम को लेकर भाव अलग ही देखते बन रहे थे। लोग पीएम के साफे लेकर चर्चा कर रहे थे तो वहीं, जब पीएम दौड़ते हुए बच्चों के बीच पहुंचे तब भी दर्शक टकटकी लगाए देख रहे थे। पीएम को लोगों के बीच जाते हुए देखने और उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने को लेकर उत्साह था।

दर्शक दीर्धा में पहुंचे बलदेव राज ने कहा कि पीएम का भाषण देश को तरक्की की दिशा देने वाला था। साथ ही देश कैसे आगे बढ़े और फिर गुलाम न हो इस दिशा में चिंतन करने के लिए विवश करने वाला था।

इसी प्रकार कमल चौधरी ने कहा कि पीएम ने लाल किला की प्राचीर से युवाओं खासकर 30 वर्ष तक के युवाओं के समय उनके तरक्की व भविष्य को लेकर जो बातें कही है वह काफी प्रभावी है।

उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण में हर बार कुछ न कुछ नया होता है। इस बार पीएम भी ने अमृत काल में भारत को पुन: सोने की चिड़िया बनाने की राह दिखाई हैं उस पर भारत को जरुर तरक्की मिलेगी।

अपने नजदीक पीएम को पाकर उत्साहित थे बच्चे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपना संबोधन खत्म करने के बाद लाल किला प्राचीर के सामने बैठे युवाओं और बच्चों से मुलाकात करने जाते हैं। इस बार भी पीएम बच्चों के बीच पहुंचे। जब वह दौड़कर बच्चों के बीच पहुंचे बच्चे भी खुश होकर तालियां बजाने लगे। पीएम ने बच्चों से हाल-चाल भी पूछा। पीएम बार-बारी से बच्चों की सीटों के पास जा रहे थे। इस दौरान बच्चे लगातार ताली बजाते रहे।

अपने नजदीक पीएम मोदी के पहुंचने से बच्चे काफी उत्साहित थे। उनका कहना था सपने में भी नहीं सोचा था कि वह पीएम को इतनी नजदीक से देख पाएंगे। वहीं, पहली बार पीएम बच्चों के साथ ही अन्य दर्शकों के बीच भी पहुंचे। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए लोगों और युवाओं से बातचीत की।

पीएम दौड़कर हमारी तरफ आए तो हमें बहुत अच्छा लगा। पीएम ने विकास और भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात की है। साथ ही आने वाले समय को युवाओं का समय बताया है।

- आशु, रोहिणी

पिछली बार पीएम को टीवी पर देखा था कि वह स्वतंत्रता दिवस पर एनसीसी कैडेट के बीच आते हैं। इस बार जब मेरा चयन यहां के लिए हुआ तो मैं काफी उत्सुक थी। पीएम को नजदीक से देखकर बहुत अच्छा लगा।

- कीर्तिका, रोहिणी

हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि पीएम को देख पाएंगे। पीएम हमारे पास आए यह बात मुझे जीवन भर याद रहेगी। हम आज बहुत खुश है।

- नीतेश , कीर्ति नगर

प्रधानमंत्री का भाषण बहुत ही अच्छा था उन्होंने अपने भाषण में देश की तरक्की और देश को आगे बढ़ाने की बात कही है और हमारे बीच आकर हमारे देश के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है।

- अंकित, रमेश नगर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।