Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा जवानों का जोश, कई रास्ते बंद; एडवाइजरी जारी
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात सलाह जारी की है। रिहर्सल 13 अगस्त को हो रही है। नेताजी सुभाष मार्ग और लोथियन रोड सहित लाल किले के आसपास की प्रमुख सड़कें सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान इन क्षेत्रों में केवल अधिकृत वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए आज मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है। इसमें सेना के जवानों का जोश देखने को मिल रहा है।
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह में ध्वजारोहण के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के चलते लालकिले के आसपास आज ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह में एनसीसी कैडेट्स के साथ विकसित भारत 2047 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह में लाल किला के प्राचीर में उपस्थित सेना के जवान। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग सहित प्रमुख मार्ग मंगलवार सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों से अपने रूट की योजना बनाने की अपील की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सुबह 4 से 11 बजे के बीच बंद रहने वाली सड़कें
- नेताजी सुभाष मार्ग
- लोथियन रोड
- एसपी मुखर्जी मार्ग
- चांदनी चौक रोड
- निषाद राज मार्ग
- एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
- आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड
इन मार्गों से बचें
- सी-हेक्सागन इंडिया गेट
- कोपरनिकस मार्ग
- मंडी हाउस
- सिकंदरा रोड
- डब्ल्यू प्वाइंट
- ए प्वाइंट तिलक मार्ग
- मथुरा रोड
- बीएसजेड मार्ग
- नेताजी सुभाष मार्ग
- जेएल नेहरू मार्ग
- निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड-निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आउटर रिंग रोड (सलीमगढ़ के रास्ते) बाईपास)