Independence Day: PM मोदी ने लाल किले से क्या-क्या कहा? दर्शकों ने 135 मिनट में 49 बार बजाई तालियां; खूब की सराहना
PM Modi Speech on Independence Day स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को लाल किले से 11वीं बार देश को संबोधित किया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के 135 मिनट के भाषण में 49 बार तालियां बजीं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी के भाषण की जमकर सराहना की। पढ़िए आखिर PM Modi ने क्या-क्या मुद्दे उठाए?
निहाल सिंह, नई दिल्ली। Independence Day 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi Speech) 11वीं बार लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया। पीएम के भाषण को टेलिविजन से लेकर सोशल मीडिया पर तो लोगों ने देखा और सुना ही, वहीं, आजादी की भोर नए अध्याय का गवाह बनने पहुंचे लोगों ने लाल किला प्रांगण में बैठकर भी भाषण सुना और खूब सराहना की।
पुरानी दिल्ली के लोग पैदल पहुंच रहे थे तो मेट्रो और अपने-अपने वाहनों से लोगों का लाल किला प्रांगण में भोर चार बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया था।
पीएम मोदी ने दिया 135 मिनट का भाषण
टकटकी लगाए बैठे लोगों ने जब पीएम के काफिले को लाल किला प्रांगण में प्रवेश करते देखा तो तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। इतना ही नहीं पीएम ने जब देश को संबोधित किया तो 135 मिनट के उनके भाषण में देश और समाज के मुद्दों पर लोगों ने 49 बार तालियां बजाकर उसको सराहा।
सेकुलर सिविल कोड का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत मेरे प्यारे देशवासियों से की तो पूरा प्रांगण तालियों से गुंजायमान हो गया है। देश को आर्थिक शक्ति बनाने और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने से लेकर मेडिकल की पढ़ाई के सीटों की संख्या बढ़ाने, 2036 में ओलिपिंक का आयोजन भारत में करने से लेकर सेकुलर सिविल कोड बनाने और जी 20 शिखर सम्मेलन का भारत द्वारा सफल आयोजन जैसे तमाम मुद्दों पर लाल किला प्रांगण में बैठे दर्शक तालिया बजाकर सराह रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।