Move to Jagran APP

भारत ने बेगुनाह लोगों का दिया है साथ, इन देशों लिए मांगी गई अमन की दुआ

समाज को संदेश दिया गया कि भारत ने हमेशा ही बेगुनाह लोगों का साथ दिया है और उनकी आवाज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 28 Mar 2018 07:31 AM (IST)
Hero Image
भारत ने बेगुनाह लोगों का दिया है साथ, इन देशों लिए मांगी गई अमन की दुआ

नई दिल्ली [जेएनएन]। फिलिस्तीन, लीबिया और यमन में बेकसूर लोगों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ सीलमपुर मार्केट में कार्यक्रम आयोजित कर अमन की बहाली के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा नेता हाजी अफजाल और संचालन जमीअत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश के महासचिव मौलाना जावेद कासमी ने की।

भारत ने हमेशा ही बेगुनाह लोगों का साथ दिया है

कार्यक्रम से समाज को संदेश दिया गया कि भारत ने हमेशा ही बेगुनाह लोगों का साथ दिया है और उनकी आवाज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। इस मौके पर पार्षद शकीला अफजाल, उच्च हजरत युवा ब्रिगेड के चेयरमैन मौलाना इफ्तिखार हुसैन, रिफअत इस्लाम खान, मोहम्मद मुबारक कासमी, हाफिज सादिक मोहम्मद दिलशाद, अरमान खान, सरदार सोनी, मखदूम, लियाकत अली मसूद, इश्तियाक प्रधान, यूसुफ मसूदी याकूब कप्तान, अकरम, मौलाना नफिस सबरी, खलील सैफी भी मौजूद रहे। 

जापानी नृत्यांगना मसाको के ओडिसी नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध, जानें- खासियत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।