Move to Jagran APP

भारत मंडपम में इसी महीने से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 55 मेट्रो स्टेशन के अलावा यहां से लें टिकट

India International Trade Fair 14 से 27 नवंबर तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला जिसे आईआईटीएफ भी कहते हैं। इस मेले में आने वाले लोगों को टिकट कहां से मिलेगी या आप ऑनलाइन ऐप से कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा एक दिन में एक व्यक्ति कितनी टिकट बुक कर सकता है। ये सभी जानकारी इस खबर के माध्यम से मिलेगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 08 Nov 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: मेट्रो ऐप पर मिलेगा व्यापार मेले का टिकट। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला (आईआईटीएफ) का टिकट खरीदने में अब परेशनी नहीं होगी। भारत मंडपम के साथ ही दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदने की सुविधा होगी।

इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) ने समझौता किया है। आइटीपीओ के महाप्रबंधक (आईटी) राकेश चंद्र शर्मा और डीएमआरसी के महाप्रबंधक (टेली) सुधीर मित्तल समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

आईटीपीओ की वेबसाइट से भी कर पाएंगे टिकट की बुकिंग

लोग 11 नवंबर से दिल्ली मेट्रो ऐप (Delhi Metro App) डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 और भारत मंडपम ऐप (Bharat Mandapam App) के साथ आईटीपीओ की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग हो सकेगी। ऐप के माध्यम से कोई व्यक्ति एक दिन में अधिकतम10 टिकट बुक कर सकता है। 55 मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी।

यहां मिलेगी टिकट

  • दिल्ली मेट्रो ऐप
  • डीएमआरसी
  • डीएमआरसी मोमेंटम 2.0
  • भारत मंडपम ऐप
  • आईटीपीओ की वेबसाइट

इसकी भी होगी सुविधा

टिकट के साथ ही ऐप से भारत मंडपम परिसर के भीतर परिवहन के लिए 8-सीटर गोल्फ कार्ट (चालक के साथ) बुक करने का विकल्प भी होगा। गोल्फ कार्ट सेवा पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक और अपराह्न तीन से शाम सात बजे तक उपलब्ध होगी।

डीएमआरसी के प्रबंधक ने कही ये बात

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. विकास कुमार ने कहा, "इस समझौता से आईआईटीएफ के टिकट खरीदने में आसानी होगी। डिजिटल टिकट की सुविधा से काउंटर पर भीड़ कम होने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी। इस अवसर पर डीएमआरसी के निदेशक (संचालन और सेवा) डा. अमित कुमार जैन और आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक प्रेमजीत लाल उपस्थित थे।

दिल्ली के कई इलाकों में इस समय हवा बेहद जहरीली

Delhi Air Pollution राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर इस दिनों प्रदूषण की मार झेल रहा है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों की सांसें फूलने लगी हैं। शुक्रवार सुबह पूरी राजधानी स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। मौसम विभाग की अगर बात करें तो दृश्यता दिल्ली में पालम पर 1000 मीटर और सफदरजंग पर 800 मीटर दर्ज किया गया।

वहीं, एक्यूआई बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंचा नजर आया। जिस कारण से लोगों को सांस संबंधित समस्याएं हो रही हैं। साथ ही आंखों में जलन होने से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में इस समय हवा जहरीली है।

दिल्ली के पंजाबी बाग में एक्यूआई 361 दर्ज

जो सीधे स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। बता दें कि नोएडा सेक्टर-1 में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 696 दर्ज किया गया। हालांकि, अब वहां एक्यूआई 543 दर्ज किया गया है। उधर, दिल्ली (delhi pollution update) के पंजाबी बाग में एक्यूआई (Delhi AQI)361 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Special Train: दिल्ली से जबलपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, रास्तों में इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।