दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप, लंदन से शव लाने की कोशिश में जुटे परिजन; बोले- बेटी का हत्यारा आ चुका है भारत
लंदन में 24 वर्षीय हर्षिता की हत्या के मामले में उसके परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि हर्षिता के पति पंकज ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। हर्षिता के परिजन जल्द से जल्द उसका शव लंदन से दिल्ली लाने और आरोपी को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी भारत आ चुका है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। लंदन में हुई 24 वर्षीय बेटी हर्षिता की हत्या से पालम इलाके में रहने वाला पूरा परिवार सदमे में है। अब उनके स्वजन जल्द से जल्द उनकी बेटी के शव को लंदन से दिल्ली लाने व आरोपी को पकड़कर सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।
स्वजन का आरोप है कि उनकी बेटी का हत्यारा भारत आ चुका है। यहां पर कोई भी पुलिस कर्मी उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। ऐसे में उसे सजा कैसे मिलेगी।
शादी के एक महीने पर हर्षिता पहुंची लंदन
पालम इलाके की सोनिया ने बताया कि उनकी छोटी बहन हर्षिता की 22 मार्च को शादी हुई थी। आरोपी पंकज शादी से एक दिन पहले भारत आया था और फिर दो दिन बाद 24 मार्च को वापस चला गया था। अगले महीने 30 अप्रैल को हर्षिता लंदन पहुंच गई थी। वहां पहुंचते ही एक सप्ताह के अंदर उसको काम पर लगा दिया।पत्नी से कराता था ओवरटाइम
आरोप है कि पंकज खुद गाड़ियों में घूमता था और उसे साइकिल दे रखी थी। वह उस पर ओवरटाइम काम करने को लेकर भी दबाव बना रहा था। साथ ही हर्षिता को अपने घर से पैसे मंगवाने के लिए कहता था और उससे मारपीट करता था।
बेटी के पिता ने बेचा एक प्लॉट
हर्षिता ने उन्हें बताया था कि वह कहता था कि उसे यहां पर खुद का घर लेना है, इसलिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जब हर्षिता से मारपीट की गई तो पंकज के स्वजन उनके घर आए व उन्हें धमकी देकर गए। जब हर्षिता से मारपीट की गई तो बेटी की परेशानी को देखते हुए पिता ने एक प्लॉट को बेच दिया था।इसके कुछ पैसे आ गए थे और कुछ फरवरी में आने वाले थे। इसी बीच उन्हें हर्षिता की हत्या की जानकारी मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।